Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ में आज से 13 नए अनुविभाग और 18 नई तहसीलें, सीएम ने वर्चुअली किया शुभारंभ

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में आज से 13 नए अनुविभा और 18 नई तहसीलें बन गई हैं। सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअली किया शुभारंभ किया।

author-image
Bansal News
CG News: छत्तीसगढ़ में आज से 13 नए अनुविभाग और 18 नई तहसीलें, सीएम ने वर्चुअली किया शुभारंभ

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में आज से 13 नए अनुविभा और 18 नई तहसीलें बन गई हैं। सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअली किया शुभारंभ किया। सीएम ने महासमुंद में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती "सद्भावना दिवस" के अवसर पर नवगठित 13 राजस्व अनुविभाग और 18 तहसीलों का वर्चुअल शुभारंभ किया।

Advertisment

विधिवत कामकाज शुरू हो जाएगा

आज रविवार से राज्य में 13 नए राजस्व अनुविभाग और 18 तहसीलें अस्तित्व में आ जाएंगी और यहां विधिवत कामकाज शुरू हो जाएगा। इन नई तहसीलों और अनुविभाग के प्रारंभ होने से राज्य में अब 122 राजस्व अनुविभाग एवं 250 तहसीलें हो गईं हैं।

2018 में राज्य में जिलों की संख्या 27 थी

बता दें कि वर्ष 2018 में राज्य में जिलों की संख्या 27 थी। 06 नए जिलों का गठन होने के बाद राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में 13 नवीन अनुविभाग व 18 नई तहसीलों के गठन की घोषणा की गई थी, जिनका विधिवत शुभारंभ आज किया गया।

नए अनुविभागों और तहसीलों की स्थापना से शासकीय योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन व आम जनता तक मूलभूत सुविधाओं की पहुंच सुगम होगी।

Advertisment

यह हैं 13 नए अनुविभाग

वर्ष 2023 में 13 नए अनुविभाग जिला बस्तर अंतर्गत अनुविभाग बकावण्ड, जिला सुकमा अंतर्गत अनुविभाग छिंदगढ़, जिला सूरजपुर अंतर्गत अनुविभाग रामानुजनगर, जिला बालोद अंतर्गत अनुविभाग डौंडी, जिला जशपुर अंतर्गत अनुविभाग फरसाबहार, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत अनुविभाग पलारी, जिला गरियाबंद अंतर्गत अनुविभाग छुरा, जिला बीजापुर अंतर्गत अनुविभाग उसूर (आवापल्ली), जिला महसमुंद अंतर्गत अनुविभाग बसना, जिला सरगुजा अंतर्गत अनुविभाग लुण्ड्रा (धौरपुर) एवं अनुविभाग उदयपुर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अंतर्गत अनुविभाग केल्हारी व जिला बलरामपुर-रामानुजनगर अंतर्गत अनुविभाग शंकरगढ़ का गठन किया गया है।

नवगठित 18 तहसीलें

वर्ष 2023 में 18 नई तहसील जिला रायगढ़ अंतर्गत तहसील कापू, जिला सूरजपुर अंतर्गत तहसील भटगांव, जिला कबीरधाम अंतर्गत तहसील कुकदुर, जिला बस्तर अंतर्गत तहसील करपावण्ड जिला सुकमा अंतर्गत तहसील दोरनापाल एवं तहसील जगरगुण्डा, जिला राजनांदगांव अंतर्गत तहसील घुमका व तहसील कुमरदा, जिला बिलासपुर अंतर्गत तहसील पचपेड़ी, जिला जशपुर अंतर्गत तहसील बागबहार, जिला कांकेर अंतर्गत तहसील बान्दे, तहसील आमाबेड़ा एवं तहसील कोयलीबेड़ा, जिला सक्ती अंतर्गत तहसील चंद्रपुर, जिला गरियाबंद अंतर्गत तहसील फिंगेश्वर, जिला बेमेतरा अंतर्गत तहसील दाढ़ी, जिला सक्ती अंतर्गत तहसील भोथिया तथा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत तहसील सरसींवा का गठन किया गया है।

अंतागढ़ विधानसभा में अब 5 तहसील और 1 उपतहसील

अंतागढ़। छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल 3 तहसील का शुभारंभ किया। अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तीन तहसील आमाबेड़ा, कोयलीबेडा और बांदे, ये तीनों पहले उपतहसील थे, जिन्हे मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा की थी।

Advertisment

वर्तमान समय में अंतागढ़ में अतिरिक्त कलेक्टर भगवान सिंह उइके पदस्थ हैं, जिनके कार्यक्षेत्र में अब तहसीलों की संख्या बढ़कर कुल 5 तहसील (अंतागढ़, आमाबेड़ा, कोयलीबेड़ा, पखांजूर, बांदे) और एक उपतहसील बड़गांव होगी। इस तरह अंतागढ़ छत्तीसगढ़ की बड़ी विधानसभा में से एक होगी जहां 5 तहसील और 1 उपतहसील होगी।

यह भी पढ़ें- 

Achanakmar Tiger Reserve: अचानकमार टाइगर रिजर्व से तीन गांव किए जायेंगे शिफ्ट, 5 साल बाद मिली मंजूरी

IND vs IRE 2nd T20: भारत आज चाहेगा सीरीज अपने नाम करना, देखें क्या हो सकती है आज मैच की रणनीति

Advertisment

CG Elections 2023: पहली बार वोट डालेंगे यहां के लोग, उंगली काटने की मिलती थी धमकी

Kerla News: केरल सरकार ने 60 लाख लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा, कल्याण बोर्ड पेंशन का वितरण शुरू किया

UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

cg news, cg, 13 new subdivisions in cg, 18 new tehsils in cg, chhattisgarh,

Chhattisgarh CG news cg 13 new subdivisions in cg 18 new tehsils in cg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें