/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/cg-news-13-21-lakh-adolescents-aged-12-to-14-will-get-corbevax-vaccine-from-tomorrow-at.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल से 12 से 14 साल के किशोरों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। कोविड टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 12 से 14 साल आयुवर्ग के किशोरों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा बनाया गया ‘कॉर्बेवैक्स’ वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की पहली खुराक के चार सप्ताह बाद दूसरी खुराक का इंजेक्शन लगाया जाएगा।
डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 60 साल से अधिक आयु वाले लोगों को एहतियाती खुराक का इंजेक्शन (बूस्टर) लगाने के लिए कोमोरबिडिटी (अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होने) की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। इस आयु वर्ग के ऐसे लोग जिन्हें दूसरी खुराक लिए नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे हो चुके हैं, वे निकटतम कोविड टीकाकरण केंद्र में जाकर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।
अधिकारी ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए राज्य के एक करोड़ 73 लाख 26 हजार 449 लोगों को टीके की दोनों खुराक के इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं। वहीं 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लगभग सभी पात्र लोग टीके की पहली खुराक का इंजेक्शन लगवा चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में 15 से 18 साल आयुवर्ग के 11 लाख 16 हजार 786 किशोरों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक का इंजेक्शन लगाया जा चुके हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें