Advertisment

CG News: कोरबा में कॉलेज परिसर में रात के वक्त घुसा 10 फीट लंबा अजगर, जानें पूरी खबर

CG News: खबर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जीले के कोरबा शहर से सामने आई है, जहां कॉलेज परिसर में एक विशालकाय अजगर देखा गया।

author-image
Bansal News
CG News: कोरबा में कॉलेज परिसर में रात के वक्त घुसा 10 फीट लंबा अजगर, जानें पूरी खबर

CG News: कॉलेज परिसर में कई बार कीड़ा या कोई अन्य जानवर के घुसने की खबर हम सुनते रहते हैं। ऐसी ही खबर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जीले के कोरबा शहर से सामने आई है, जहां कॉलेज परिसर में एक विशालकाय अजगर देखा गया।

Advertisment

10 फीट लंबा था अजगर

अब ये अजगर कहाँ से आया इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन इसके परिसर में देखे जाने से लोगों में दहशत का महोल बन गया, क्योंकि इसकी लंबाई 10 फीट की बताई गई है।

आप एक बार सोच कर देखिए आप सड़क से अपने कॉलेज परिसर की ओर जा रहे हैं और आपके पैर के नीचे आपको कोई चीज की अनुभूति हो। जब आप नीचे देखें तो आपके सामने 10 फीट लंबा अजगर दिखाई दे।

हालांकि ऐसी कोई हानी नहीं है, लेकिन कॉलेज परिसर में इतने बड़े अजगर का घुस जाना अपने आप में दिल दहला देने वाली बात है।

Advertisment

कई बार अजगर को देखा जा चुका है

दरअसल मामला ये है कि कोरबा में राजगामार रोड स्थित पीजी कॉलेज परिसर में एक विशालकाय अजगर देखा गया। सड़क पार कर अजगर कॉलेज कैंपस में घुस गया।

करीब 10 फीट लंबे अजगर को देखकर लोग घबरा गए। हालांकि तुरंत इसकी सूचना स्नैक केचर जितेंद्र सारथी को दी गई।

जितेंद्र मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद अजगर को काबू में कर लिया।

Advertisment

बताया जाता है कि राजगामार रोड के किनारे बड़ी तादात में अजगर सांपों का डेरा रहता है।

रात के वक्त कई बार सड़क पार करते अजगर को देखा जा चुका है।

फिलहाल रेस्क्यू किए गए अजगर को जंगल में आजाद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 

Priyanka Gandhi Visit MP: प्रियंका गाँधी का एक बार फिर एमपी दौरा, छतरपुर में करेंगी जनसभा

Uttarakhand News: ड्यूटी क के दौरान प्राण गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेंगे एक लाख रुपये, सीएम धामी ने की घोषणा

Advertisment

HSSC CET 2023 Group D Exam: दूसरे की जगह परीक्षा देते 2 ‘मुन्नाभाई’ गिरफ्तार, हिसार में PWD B&R में क्लर्क है आरोपी

Earthquake in Nepal: नेपाल में भूकंप के तेज झटके, बिहार के कई जिलों में भी दिखा असर

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा और रोमांटिक रहेगा, जानें अपना राशिफल

cg news, korba news, bilaspur news, snake news, snake found in korba, snake found in bilaspur, python found in korba, python news 

bilaspur news CG news korba news snake news python found in korba python news snake found in bilaspur snake found in korba
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें