Advertisment

CG News: स्टील कारोबारी के साथ 5 लोगों ने की धोखाधड़ी, करोड़ों का सामान लेकर हुए फरार

CG News: रायपुर में स्टील कारोबारी से 5 लोग 10.17 करोड़ रुपये का फिनिश्ड गुड्स सामान लेकर उसकी पेमेंट नहीं की।

author-image
aman sharma
CG News: स्टील कारोबारी के साथ 5 लोगों ने की धोखाधड़ी, करोड़ों का सामान लेकर हुए फरार

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्टील कारोबारी (CG News) से उधार में 10.17 करोड़ रुपये का फिनिश्ड गुड्स सामान लेकर उसकी पेमेंट नहीं करने पर तेलीबांधा थाना पुलिस ने 5 कारोबारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। धोखाधड़ी में स्थानीय दंपती समेत हरियाणा के हिसार के 3 आरोपी शामिल हैं।

Advertisment

तेलीबांधा पुलिस थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने कहा कि मौलश्री विहार के रहने वाले अनूप अग्रवाल सर्वमंहला इंफ्राबिल्ड प्रा.लिय के डायरेक्ट हैं। वह स्टील सामग्री की खरीदने और बेचने का कार्य करते हैं। पिछले साल कुशल डेडेजा नामक व्यक्ति उनसे ऑफिस में मिलने आया था। उसने अनूप को कंपनी से स्टील का सामान की आपूर्ति करवाकर कम समय में अधिक प्रोफिट कमाने का प्रस्ताव दिया था।

मेरी हस्तक्षेप के लिए मुझे लाभांश देना होगा। जिस पर अनूप ने कुशल को मीटिंग रखने के लिए कहा था। इसके बाद कुशल और स्टील कारोबारी राजेश शर्मा, राकेश शर्मा, प्रिंस शर्मा की अनूप के साथ मीटिंग फिक्स करवाई थी।

आरोपी ने पार्टनरशिप का दिया झांसा

आरोपी ने स्टील कारोबारी अनूप के साथ मीटिंग में कहा था कि उनके परिवार के पास छत्तीसगढ़ और हरियाणा के हिसार में स्टील का कारोबार की कंपनियों के प्लांट हैं। यहीं कारण है कि उनके पास बड़ी संख्या में स्टील के सामान का ऑर्डर आता रहता है। अगर कंपनी हमारे अनुसार स्टील का सामान बनाती रहेगी, तो कुछ ही वक्त में हम लोग आपकी कंपनी के साथ देशभर में काम करने लिए साझेदारी करेंगे।

Advertisment

वहीं, कुशल डुडेजा ने अनुप से फोन पर कुछ लोगों से भी बात भी करवाई थी। साथ ही आरोपियों ने यह भी कहा था कि स्टील के सामान का बिल स्चाय आयरन एंड स्टील प्रायवेट लिमिटेज, हथखोज (भिलाई) के नाम पर बनाना है। इस कंपनी के डायरेक्टर राजेश शर्मा औरर उनकी वाइफ अंजू शर्मा हैं।

पैसा देने में करने लगे टालमटोल

14 जनवरी 2024 को आरोपितों के झांसे में आकर अनूप ने स्टील का सामान तैयार शुरू कर दिया था। शुरुआत में आरोपियों ने विश्वास बनाने के लिए उधार में लिए सामान की पेमेंट भी समय पर की थी, लेकिन जब उधार 10.17 करोड़ रुपए हो गया तब आरोपितों ने अचानक से पेमेंट करना बंद कर दिया।

साथ ही जब राजेश और कुशल से सामान की बकाया रकम मांगी गई, तो वह भी इसमें टालमटोल करने लगे। इसके बाद अनूप ने आरोपी कारोबारियों को सामान देना बंद कर दिया था। इसी बीच आरोपियों ने अनूज को यह भी आश्वसन दिया था कि अगर वह बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो फिनिश्ड गुड्स उपलब्ध करवा देंगे।

Advertisment

पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी

इस मामले पर पुलिस ने कहा कि राजेश शर्मा के पारिवारी सदस्यों का हरियाणा के हिसार में कंपनी और प्लांट बन रहा है। वहीं, अनूप से लिए गए उधार के स्टील सामान को यहीं पर खपाने की संभावना है। पुलिस ने मामले में राजेश शर्मा, उनकी वाइफ अंजू शर्मा समेत उनकी कंपनी के बिजनेस में सहयोग करने वाले हिसार के राकेश शर्मा, प्रिंस शर्मा और कुशल डुडेजा के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- CG Shikshak Bharti 2024: खुशखबरी! साय सरकार का बेरोजगार शिक्षकों को बड़ा तोहफा, कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर

ये भी पढ़ें- जमकर बरस रहा प्री-मानसून: आज इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, यहां पड़ेगी तेज गर्मी; जानें कृषि वैज्ञानिक की सलाह

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें