सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
सूरजपुर। मामला बिश्रामपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पर कार को बचाने के चक्कर में मेटाडोर ट्रक पलट गया। जिसमें ट्रक में बैठे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं दो लोगों को हल्की चोट भी आई हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है। मृतक केशव नगर का रहने वाला था।
महादेव ऑनलाइन सट्टा पैनल पर बड़ी कार्रवाई
भिलाई। जामुल क्षेत्र में चल रही ऑनलाइन सट्टा की ब्रांचो को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया हैं। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया साथ ही 13 मोबाइल भी बरामद किए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं अब इन आरोपियों के तार दूसरे राज्यों से है या नहीं इस बात का पता भी पुलिस लगा रही है।
एसीसीयू और जामुन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
जांजगीर चांपा । जांजगीर चांपा में पुलिस और एसीसीयू ने संयुक्त रुप से कार्रवार्ई की है। दरअसल, बिर्रा थाना क्षेत्र के तलेदेवरी और बोरसी गांव के बीच नहर किनारे खेत के पास की घटना में एक अज्ञात बुजर्ग महिला का शव खराब हालत में मिला है। शव करीब 20 दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल शव की पहचान अभी नही हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से हुई युवक की मौत,
जांजगीर चांपा। मामला चांपा थाना क्षेत्र के राजपुरा का है । जिसमें एक व्यक्ति की जान करंट लगने से चली गई। युवक 3 मंजिला इमारत पर पुताई का कार्य कर रहा था। युवक का नाम ओम सोनी बताय गया है। वह चांपा का रहने वाला था।
कोण्डागांव। मामला कोण्डागांव जिले के जैतपुरी गांव का है। जिसमें युवक की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के विरोध में ग्रामीण लामबंद हो गए। बता दें कि मृतक ने धर्म परिवर्तन किया था। इसी वजह से गांव के लोग नाराज हैं । गांव में तनाव का माहौल है। कोंडागांव पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं। पुलिस की समझाइश के बाद यह तय हुआ कि गांव के किसी अन्य स्थान पर मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अंबिकापुर के जेलर पर कैदी के परिजन ने लगाए आरोप
अंबिकापुर। अंबिकापुर के जेलर पर महिला कैदी के परिजन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें उन्होनें कहा कि सेंट्रल जेल अंबिकापुर में महिला बंदियों के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया गया है। यह आरोप महिला ने जेलर व महिला प्रहरी पर लगाए हैं। महिला ने आगे कहा कि जेल में पदस्थ कर्मचारी कैदियों से समय-समय पर पैसा मांगते हैं। नहीं देने पर जेल में सजा काटना होगा मुश्किल इस तरह की धमकी देते हैं।
इन आरोपों की शिकायत महिला ने राज्य मानवाधिकार आयोग, सचिव गृह विभाग, महानिदेशक जेल विभाग, से की है। शिकायत मिलने पर जेल अधीक्षक ने यह बातें कहीं ।
आकाशीय बिजली की चपेट में आए ग्रामीण, दो पहाड़ी कोरवाओं की मौत
जशपुर। बारिश का मौसम आते ही आकाशीय बिजली गिरने के मामलों की संख्या बढ़ने लगती हैं। इसी क्रम में अब जशपुर से आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है। जिसमें दो पहाड़ी कोरवाओं की मौत हो गई।
बता दें कि राजपुर में एक घर में गाज गिरने से एक महिला और बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं घर की एक महिला घायल भी बताई जा रही है।