CG New Special Weekly Train: मानसून सीजन में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ी राहत दी है। दुर्ग से पटना (durg-patna) के बीच 6 जुलाई 2025 से विशेष साप्ताहिक ट्रेन (weekly train) शुरू की जा रही है, जो चार फेरों तक हर रविवार (sunday) और सोमवार (monday) को चलेगी।
ट्रेन संख्या 08795 दुर्ग (Durg) से दोपहर 1:15 बजे रवाना होगी और 27 प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए पटना (Patna) पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन (CG New Weekly Train) संख्या 08796 पटना से हर सोमवार शाम 5:15 बजे दुर्ग के लिए रवाना होगी।
यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं

इस विशेष ट्रेन (Special Train) में यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। कुल 21 कोचों में 2 AC थ्री टियर (AC three tier), 13 स्लीपर (sleeper), 4 जनरल (general) और 2 एलआरडी कोच (LRD coaches) लगाए गए हैं। इससे 1008 बर्थ की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को सीट की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
इन 27 स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ट्रेन को दुर्ग और पटना के बीच कुल 27 स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन रायपुर (Raipur), भाटापारा (Bhatapara), बिलासपुर (Bilaspur), चांपा (Champa), रायगढ़ (Raigarh), झारसुगुड़ा (Jharsuguda), राउरकेला (Rourkela), हटिया (Hatia), रांची (Ranchi), मुरी (Muri), बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City), चंद्रपुरा (Chandrapura), कतरासगढ़ (Katrasgarh), धनबाद (Dhanbad), चित्तरंजन (Chittaranjan), मधुपुर (Madhupur), जसीडीह (Jasidih), झाझा (Jhajha), किऊल (Kiul), मोकामा (Mokama), बाढ़ (Barh), बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur), फतुहा (Fatuha), पटना साहिब (Patna Sahib), राजेंद्र नगर टर्मिनल (Rajendra Nagar Terminal) और (पटना Patna) में ठहरेगी।
बिलासपुर पहुंचने का समय
दुर्ग से चलने वाली ट्रेन (CG New Weekly Train) बिलासपुर शाम 3:55 बजे पहुंचेगी। वहीं, पटना से रवाना होने वाली ट्रेन 23 घंटे 10 मिनट की यात्रा के बाद अगले दिन शाम 7 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। रेलवे ने समय-सारिणी (schedule) में किसी भी बदलाव की जानकारी रेलवे के हेल्पलाइन (Helpline) और वेबसाइट (Website) पर उपलब्ध कराने की बात कही है। यह स्पेशल ट्रेन (special train) छत्तीसगढ़ और बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा है, जो आने-जाने में आसानी और आराम प्रदान करेगी।
ये भी पढ़ें: CG School Closed : छत्तीसगढ़ में मानसून हुआ एक्टिव, इस जिले में सभी स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश