रायपुर। देश समेत छत्तीसगढ़ में भी अब कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपना पूरा ध्यान टीकाकरण पर लगा दिया है। छत्तीसगढ़ में अब जल्द ही कोरोना टीकाकरण बढ़ाया जाएगा। इसके लिए 21 जून से सभी लोगों को रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल के जरिए किया जाएगा। बता दें कि जिससे पहले टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन ‘CG-Teeka’ ऐप पर किया जा रहा है। लेकिन अब वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कोविन एप पर किया जाएगा। वहीं पहले की तरह इस बार भी अंत्योदय, BPL कार्डधारकों और APL श्रेणी के लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। जहां अंत्योदय वर्ग, BPL और APL श्रेणी के
वैकसीनेशन को तिहाई हिस्से में बांटा गया है।
एप के साथ सेंटर पर भी किया जाएगा रजिस्ट्रेशन
18 से 44 साल के लोग कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कोविन एप के अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी करवा सकते हैं। वैक्सीनेश की पूरी जानकारी छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों के कलेक्टरों को दे दी गई है। यह वैक्सीन सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगाई जाएगी,
इसके साथ ही जिन लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगना है, उन्हें भी प्राथमिकता दी जाएगी।