Advertisment

CG New Sharab Brand: छत्तीसगढ़ में देशी शराब के शौकीनों के लिए बाजार में उतरा नया ब्रांड, 100 रुपये में मिलेगा पौव्वा

Chhattisgarh (CG) New Sharab Brand Sava Shera: छत्तीसगढ़ में नई देशी शराब ब्रांड 'सवा शेरा' लॉन्च, 100 रुपये में मिलेगा पौव्वा। बढ़ती मांग को देखते हुए आबकारी विभाग ने दिया चौथा लाइसेंस।

author-image
Shashank Kumar
CG New Sharab Brand Sava Shera

CG New Sharab Brand Sava Shera

CG New Sharab Brand Sava Shera: छत्तीसगढ़ में देशी शराब पीने वालों के लिए बड़ी खबर है। बरसों से वही पुरानी ब्रांड पीते आ रहे उपभोक्ताओं को अब एक नया विकल्प मिलने जा रहा है। ‘सवा शेरा’ नामक नया ब्रांड अब बाजार में आ चुका है, जो राज्य सरकार द्वारा अधिकृत किया गया है।

Advertisment

इस ब्रांड की कीमत भी उपभोक्ता की जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगी। मसाला फ्लेवर के लिए पाव (180 ml) 100 रुपये, अद्धा (375 ml) 200 रुपये और फुल बोतल (750 ml) 400 रुपये में उपलब्ध होगी। वहीं, प्लेन वेरिएंट की कीमत क्रमशः 80, 160 और 320 रुपये तय की गई है।

राज्य में चौथे बॉटलिंग लाइसेंस पर उतारा गया ‘सवा शेरा’

राज्य में देशी शराब (CG New Sharab Brand) की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने चौथे बॉटलिंग यूनिट का लाइसेंस जारी किया है। इसी लाइसेंस के तहत ‘सवा शेरा’ ब्रांड को लॉन्च किया गया है। यह ब्रांड सिम्बा नाम से प्रसिद्ध बीयर बनाने वाली कंपनी द्वारा तैयार किया गया है, जो अब देशी शराब सेगमेंट में कदम रख चुकी है।

इससे पहले राज्य में सिर्फ तीन कंपनियों के ब्रांड उपलब्ध थे, लेकिन मांग के मुकाबले उनकी आपूर्ति पर्याप्त नहीं थी। नई कंपनी के आने से आपूर्ति श्रृंखला बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Advertisment

राज्य में देशी शराब की खपत सबसे अधिक

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देशी शराब राज्य में सबसे ज्यादा खपत वाला सेगमेंट है। साल 2024 में कुल 467.02 प्रूफ लीटर देशी शराब की बिक्री हुई, जो कि 4.67 लाख लीटर से भी ज्यादा है। खास बात यह है कि राज्य की बड़ी आबादी अंग्रेजी या विदेशी ब्रांड की बजाय देशी शराब को प्राथमिकता देती है। यह रुझान न केवल आर्थिक कारणों से है, बल्कि स्थानीय स्वाद और परंपराओं से भी जुड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें:  CG PDS News: छत्तीसगढ़ के राशनकार्डधारकों के लिए बड़ी राहत, 20 जुलाई तक मिलेगा 3 महीने का एकमुश्त चावल, लेकिन ये समस्या..

हाथ भट्टी और पारंपरिक शराब को भी मिली कानूनी मान्यता

छत्तीसगढ़ में ब्रांडेड शराब (CG New Sharab Brand) के साथ-साथ पारंपरिक तौर पर तैयार की जाने वाली हाथ भट्टी की शराब का भी बड़ा बाजार है। सरकार ने अनुसूचित जनजाति समुदाय को इसके उपयोग की कानूनी अनुमति दी है। हर परिवार को 5 लीटर तक देशी शराब रखने की अनुमति है।

Advertisment

इसके अतिरिक्त, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में चावल, ज्वार से बनी लांदा-हंडिया और महुआ से बनी शराब के निर्माण और भंडारण की भी अनुमति है। इस तरह, छत्तीसगढ़ देशी शराब की संस्कृति और उसके व्यवसाय दोनों में देश के अग्रणी राज्यों में से एक बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:  CG Electricity Tariff Hike: छत्तीसगढ़ में बिजली होगी महंगी! 30 जून को फिर होगी जनसुनवाई, वितरण कंपनी ने बताया ये कारण..

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
Chhattisgarh Desi Liquor Sawa Shera CG New Desi Liquor Brand 2025 Sawa Shera Desi Sharab Price Sawa Shera Paw 100 Rupees Chhattisgarh Liquor News Hindi CG Liquor Brand Launch 2025 Chhattisgarh Excise Department New Brand CG New Sharab Brand Sava Shera
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें