Advertisment

CG New Express train : प्रदेश की पहली वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की होगी शुरुआत, जानिए कहां रहेगा स्टापेज

author-image
Bansal News
CG New Express train : प्रदेश की पहली वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की होगी शुरुआत, जानिए कहां रहेगा स्टापेज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 11 दिसंबर से होगी। इस ट्रेन में सफर करने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सुविधा का शुभारंभ होगा। बता दें 11 दिसंबर को इस ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन बिलासपुर और नागपुर के बीच एक सप्ताह में 6 दिन के लिए चलेगी।

Advertisment

ये होंगे स्टॉपेज

आपको बता दें छत्तीसगढ़ की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस 11 दिसम्बर से पटरी पर दौड़ने लगेगी। ट्रेन के बिलासपुर से नागपुर के बीच के स्टॉपेज की बात करें तो राज्य के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया और नागपुर होकर गुजरेगी। सप्ताह में शनिवार को छोड़कर सप्ताह में बाकी 6 दिन इस ट्रेन का संचालन होगा। 130 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ये पटरी पर दौड़ेगी। यानि 412 किलो मीटर का सफर तय करने में इसे 5.30 घण्टे का समय लगेगा। एक बार में एक ट्रेन में 1128 यात्री सफर कर सकते हैं। वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से छत्तीसगढ़ के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ bilaspur vande bharat vande bharat express train new vande bharat express train CG New Express Train first vande bharat express train started good news for train passengers Know where the stoppage will be Train operation started from 8 December Train operation started from Thursday Vande Bharat Express train starts from Thursday Where will the stoppage of the train be?
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें