/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/eab8f706-a16a-4cdf-a698-948207016a69.jpg)
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिम्मापुर गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शीलचंद मिंज घायल हो गये।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के 168 वीं वाहिनी के जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल के जवान जब आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग में तिम्मापुर गांव के करीब थे तब मिंज का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हुआ और वह घायल हो गए। घटना के बाद मिंज को घटनास्थल से बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। मिंज का इलाज किया जा रहा है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें