Advertisment

छत्तीसगढ़ NEET PG 2024 काउंसलिंग में गड़बड़ी: अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की अनिवार्य सेवा पूरी किए बिना ही 30% बोनस अंक

CG NEET PG 2024 Counciling: छत्तीसगढ़ NEET PG 2024 काउंसलिंग में गड़बड़ी, अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की अनिवार्य सेवा पूरी किए बिना ही 30% बोनस अंक

author-image
Harsh Verma
NEET UG 2024: कब जारी होंगे नीट यूजी एडमिट कार्ड ? इस लिंक से करें डाउनलोड, जान लें लेटेस्ट अपडेट

CG NEET PG 2024 Counciling: छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में NEET PG 2024 काउंसलिंग में बोनस अंक देने में अनियमितता का मामला सामने आया है। कुछ अभ्यर्थियों को बिना तीन साल की अनिवार्य सेवा पूरी किए ही 30% बोनस अंक मिल गए, जिससे मेरिट लिस्ट पर असर पड़ा है। इस पर NEET PG 2024 के छात्रों ने स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त सह संचालक को एक शिकायत पत्र सौंपा है।

Advertisment
कुछ अभ्यर्थियों ने गलत जानकारी देकर बोनस अंक प्राप्त किए

शिकायत में कहा गया है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग की नियमावली में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जो अभ्यर्थी 31 जनवरी 2024 तक निर्धारित क्षेत्र में तीन साल की सेवा पूरी कर लेते हैं, उन्हें ही इन-सर्विस रिजर्वेशन और बोनस अंक का लाभ मिलना चाहिए। लेकिन इस साल कुछ अभ्यर्थियों ने गलत जानकारी देकर बोनस अंक प्राप्त किए और CIMS में प्रवेश ले लिया।

अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की पुनः जांच की मांग 

शिकायत करने वालों ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए आरोप लगाया है कि इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की पुनः जांच की जानी चाहिए और उनका एडमिशन रद्द किया जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सही मेरिट के आधार पर अन्य वास्तविक अभ्यर्थियों को उनका उचित स्थान मिलना चाहिए।

तीन साल की सेवा पूरी किए ही 30% बोनस अंक मिले

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि 31 जनवरी 2024 तक जो अभ्यर्थी निर्धारित क्षेत्र में तीन साल की सेवा पूरी कर चुके हैं, केवल उन्हें ही इन-सर्विस रिजर्वेशन का लाभ मिलना चाहिए, जिसमें उनके कार्य क्षेत्र के आधार पर बोनस अंक जोड़े जाते हैं। लेकिन इस बार MD/MS पाठ्यक्रम के प्रवेश में डॉक्टर भावेश पटेल को बिना तीन साल की सेवा पूरी किए ही 30% बोनस अंक मिल गए और उन्हें CIMS बिलासपुर में MD डर्माटोलॉजी का प्रवेश दिया गया, जो अन्य NEET PG अभ्यर्थियों के साथ धोखा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG News: धान खरीदी समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर किसानों को भुगतान, 52 हजार करोड़ रुपये खातों में ट्रांसफर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें