/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Booths.webp)
CG Booths:
CG Booths: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले निर्वाचन विभाग ने एक अहम फैसला लिया है। राज्यभर में अब 2828 नए मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 27,199 हो जाएगी। यह निर्णय विशेष रूप से ग्रामीण, पहाड़ी और दूरस्थ इलाकों के मतदाताओं की सुविधा के लिए लिया गया है, ताकि उन्हें लंबी दूरी तय न करनी पड़े।
हर मतदाता को मिलेगी नजदीकी सुविधा
[caption id="attachment_925407" align="alignnone" width="1077"]
CG Booths[/caption]
राज्य निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या प्रति बूथ 1200 से अधिक हो गई है या जहां जनसंख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, वहां नए बूथ बनाए जा रहे हैं। वहीं जिन इलाकों में पिछली बार भौगोलिक कठिनाइयों या दूरी के कारण मतदाता मतदान से वंचित रह गए थे, वहां भी इस बार केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं पर फोकस
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों और महिला मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। हर नए मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर, पेयजल, रैम्प और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी। आयोग का उद्देश्य मतदान को अधिक समावेशी और सुलभ बनाना है।
ये भी पढ़ें: CG High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जबरन मतांतरण रोकने वाले होर्डिंग्स असंवैधानिक नहीं, याचिका खारिज
नक्सल प्रभावित इलाकों में भी नए केंद्र
निर्वाचन आयोग ने बताया कि नए केंद्रों में से लगभग 45 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में और 25 प्रतिशत नक्सल प्रभावित जिलों में स्थापित किए जाएंगे। इससे सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मतदाताओं की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी। आयोग का लक्ष्य है कि कोई भी मतदाता अपने घर से दो किलोमीटर से अधिक दूर न जाए।
छत्तीसगढ़ में अब कुल 2.80 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें से लगभग 12 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे। निर्वाचन विभाग को उम्मीद है कि नई व्यवस्था से इस बार मतदान प्रतिशत में 3 से 4 फीसदी की वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ें: Raipur Nagar Nigam : रायपुर में अब प्राइवेट वेंडर हटाएंगे बैनर-पोस्टर, नगर निगम ने जारी किया टेंडर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें