Advertisment

रायपुर के आसमान में दिखा वायुसेना का शौर्य: सूर्यकिरण टीम ने तिरंगे से रंगा शहर का आसमान, शो देखने 5 किमी लंबा लगा जाम

Raipur Air Show: रायपुर के आसमान में दिखा वायुसेना का शौर्य, सूर्यकिरण टीम ने तिरंगे से रंगा शहर का आसमान, शो देखने 5 किमी लंबा लगा जाम

author-image
Harsh Verma
Raipur Air Show

Raipur Air Show: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नवा रायपुर (Naya Raipur) में राज्योत्सव (Rajyotsav) के अवसर पर मंगलवार को भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team) ने ऐसा रोमांचक एयर शो (Air Show) प्रस्तुत किया कि हर दर्शक गर्व और उत्साह से भर गया।

Advertisment

सेंध तालाब (Sendh Lake) के ऊपर नौ हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स (Hawk Mk-132 Fighter Jets) ने एक साथ उड़ान भरते हुए ‘तिरंगा (Tricolor)’, ‘हार्ट इन द स्काई (Heart in the Sky)’ और ‘एरोहेड (Arrowhead)’ जैसे फॉर्मेशन बनाकर आकाश को रंगों से भर दिया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण रेल हादसा: कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 11 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी के नेतृत्व में दिखा दम

publive-image

एयर शो का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी (Group Captain Ajay Dashrathi) ने किया, जबकि टीम में शामिल स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल (Squadron Leader Gaurav Patel) ने सबका ध्यान खींचा। गौरव पटेल छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं और उन्होंने कहा कि अपने राज्य में प्रदर्शन करना उनके लिए “गर्व का पल” है।

Advertisment

वहीं, फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू (Flight Lieutenant Kanwal Sandhu) ने शो के दौरान शानदार कमेंट्री (Commentary) करते हुए दर्शकों को हर करतब की जानकारी दी।

जाम में फंसे लोग, पर रोमांच ने सब थाम लिया

publive-image

शो शुरू होने से पहले तेलीबांधा (Telibandha) से सेंध लेक (Sendh Lake) तक करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आम लोगों के साथ कई वीआईपी वाहन भी फंसे रहे। एयरपोर्ट (Airport) से सत्य साई हॉस्पिटल (Sri Sathya Sai Hospital) तक वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही। हालांकि, जब विमानों की गड़गड़ाहट और आसमान में उड़ते रंगीन धुएं का नजारा दिखा, तो हर कोई उस दृश्य में खो गया।

आसमान में बना दिल और बिखरा तिरंगा

नवा रायपुर ने देखा रोमांचक नजारा,सूर्यकिरण टीम ने दिखाए शानदार फॉर्मेशन

शो का सबसे आकर्षक हिस्सा तब था, जब सूर्यकिरण टीम ने ‘हार्ट इन द स्काई (Heart in the Sky)’ फॉर्मेशन पेश किया। आसमान में बना दिल लोगों के दिलों को छू गया। इसके बाद ‘बॉम्ब बर्स्ट (Bomb Burst)’ और ‘एरोहेड (Arrowhead)’ जैसे करतबों ने माहौल को और रोमांचक बना दिया। टीम ने जब तिरंगे रंग के धुएं से आसमान को रंगा, तो पूरा नवा रायपुर भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।

Advertisment

लोगों ने मोबाइल में कैद किए गर्व के पल

publive-image

हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने अपने मोबाइल कैमरों (Mobile Cameras) में इस शानदार नजारे को कैद किया। सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ ही देर में इन तस्वीरों और वीडियोज की बाढ़ आ गई। छत्तीसगढ़ में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हुआ यह एयरो शो न केवल तकनीकी कौशल का प्रदर्शन था, बल्कि देशभक्ति और गर्व की भावना का प्रतीक भी बन गया।

publive-image

यह भी पढ़ें: बस्तर ओलंपिक में शामिल होने जा रहे बच्चों का हादसा: मालवाहक गाड़ी पलटी, दर्जनभर बच्चे हुए घायल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें