CG Naxalites killed: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं, और इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई है। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। बस्तर IG पी सुंदरराज ने इस घटना की पुष्टि की है।
नारायणपुर में हथियार और अन्य सामग्री बरामद
वहीं, नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। हिरगेनार-गुमचुर के जंगलों और पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों द्वारा छुपाए गए हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने बीजीएल सेल, देशी ग्रेनेड, तीर बम, बिजली वायर, नक्सली साहित्य, और अन्य सामान बरामद किया। यह सफलता नक्सल विरोधी अभियान के तहत मिली है और इससे इलाके में नक्सल गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी। नारायणपुर जिले में डीआरजी की भूमिका इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण रही और इसकी सराहना की जा रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: IAS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, अपर मुख्य सचिव समेत कई अफसरों के नाम