Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन के छठवें दिन कर्रेगुट्टा के पास बड़ा हादसा हुआ। एक कोबरा बटालियन का जवान आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गया। फिलहाल ऑपरेशन (Chhattisgarh News) क्षेत्र में सुरक्षा बलों का सघन अभियान जारी है।
इधर धमतरी जिले में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान में बड़ी सफलता मिली है। धमतरी पुलिस, नगरी डीआरजी और सीएएफ खल्लारी की संयुक्त टीम ने जंगल में डंप किए गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
सर्चिंग में मिली डंप सामग्री
सर्चिंग के दौरान चमेंदा और साल्हेभाट के बीच जंगल में पुलिस टीम (Chhattisgarh News) को बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है। इन सामग्रियों में- 3 नग कुकर बम, 3 नग दूध पाउडर के डिब्बे में तैयार किए गए बम, 2 नग पाइप बम, 1 नग टिफिन बम, 1 वॉकी-टॉकी सेट के साथ ही राशन, बर्तन, दवाइयाँ जैसे दैनिक उपयोग के अन्य नक्सली सामान मिले हैं। इन विस्फोटकों को प्लास्टिक के ड्रम और त्रिपाल में छिपाकर रखा गया था। धमतरी पुलिस की बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी बमों को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया और नक्सलियों के मंसूबों को विफल कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: Dantewada Science Centre: PM Modi ने मन की बात में किया छत्तीसगढ़ के विज्ञान केंद्र का जिक्र, जानें इसकी विशेषताएं
पुलिस ने दर्ज किया नक्सलियों के ख्रिलाफ केस
सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान जब्त की गई नक्सली सामग्री (Chhattisgarh News) को लेकर थाना खल्लारी में मामला दर्ज किया गया है। केस अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अन्य धाराओं में दर्ज किया गया है। धमतरी पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए डीआरजी और सीएएफ टीम को बधाई दी और सर्चिंग अभियान को लगातार तेज करने के निर्देश दिए।
ये खबर भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: नई शुरुआत और पुराने रिश्तों की वापसी, जानें धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए क्या है खास