Advertisment

CG Naxalite News: छत्‍तीसगढ़ सरकार से सशर्त वार्ता के लिए तैयार नक्‍सली संगठन, माओवादियों ने रखी ये मांगे

CG Naxalite News: छत्‍तीसगढ़ सरकार से सशर्त वार्ता के लिए तैयार नक्‍सली संगठन, माओवादियों ने सरकार के सामने रखी ये मांगे

author-image
Sanjeet Kumar
CG Naxalite News: छत्‍तीसगढ़ सरकार से सशर्त वार्ता के लिए तैयार नक्‍सली संगठन, माओवादियों ने रखी ये मांगे

   हाइलाइट्स

  • नक्‍सली संगठनों ने पुलिस कैंप के विस्‍तार को रोकने रखी शर्त
  • झूठी मुठभेड़ों में आदिवासियों की हत्‍याएं बंद करने की मांग
  • राजनीतिक बंदियों को रिहा करने की मांग
Advertisment

बीजापुर। CG Naxalite News: छत्‍तीसगढ़ सरकार नक्‍सलरोधी अभियान फोर्स के माध्‍यम  से चला रही है। सरकार ने नक्‍सली संगठनों से चर्चा करने के लिए भी प्रस्‍ताव रखा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1758452714281840680

उप मुख्‍यमंत्री विजय शर्मा ने नक्‍सली संगठनों  से वर्चुअल वार्ता के लिए कहा गया था। इसके जवाब  में नक्‍सली संगठनों ने सशर्त  वार्ता के लिए हामी भरी है।

इसके साथ ही वार्ता के लिए तैयार माओवादी संगठनों ने अपनी मांगे भी रखी हैं।

Advertisment

बता दें कि डिप्‍टी CM विजय शर्मा द्वारा नक्सलियों (CG Naxalite News) से वर्चुअल वार्ता मामले पर नक्सलियों ने जवाब दिया है।

उन्‍होंने जवाबी  पत्र में कहा कि वार्ता का प्रस्ताव बेईमानी दमन व धोखा है। हालांकि माओवादी नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने खुले तौर पर वार्ता के हामी भरी है।

publive-image

publive-image

संबंधित खबर:Bastar Naxalite News: फोर्स अब नक्‍सली मिलेट्री विंग को कर रही टारगेट… आखिरी अपील- लौट आओ वरना मारे जाओगे !

Advertisment

   माओवादियों की ये प्रमुख मांगे

माओवादियों (CG Naxalite News) संगठन दण्‍डकारण्‍य स्‍पेशल जोनल  कमेटी खुले तौर पर वार्ता के लिए तैयार हुआ है।

इस संगठन ने वार्ता के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने की मांग रखी है।  नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने बयान जारी कर कहा है कि

सरकार हमारी न्यूनतम इन बातों पर अमल करें, इसके बाद यदि वार्ता के लिए सरकार (CG Naxalite News) तैयार हैं तो  सीधी या मोबाबइल से वर्चुअल  वार्ता के लिए हम आगे आएंगे।

Advertisment

संबंधित खबर:dantewada News: घर वापस आइए अभियान: 1 महिला नक्‍सली ने किया आत्‍मसमर्पण, अब तक 667 नक्‍सलियों ने किया सरेंडर

   वार्ता से पहले सरकार हमारी इन बातों पर अमल  करें-

  • मुठभेड़ों और क्रॉस फायरिंग के नाम पर झूठी  मुठभेड़ों में आदिवासियों की हत्‍याएं बंद की जाए।
  • तमाम सशस्‍त्र बलों को 6 माह के लिए  बैरकों, थाना व कैंपों तक सीमित रहे।
  • नए कैंप स्थापित करना बंद किया जाए और राजनीतिक बंदियों को रिहा किया जाए।
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें