Sudhakar Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे उन्मूलन अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। राज्य की राजधानी रायपुर से सटे नेशनल पार्क (National Park) क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ (Encounter) हुई, जिसमें माओवादियों की केंद्रीय कमेटी (Central Committee) का टॉप लीडर नर सिंहाचलम उर्फ सुधाकर (Narsinghachalam alias Sudhakar) ढेर कर दिया गया। सुधाकर पर करीब एक करोड़ रुपये का इनाम था और वह लंबे समय से देशभर की सुरक्षा एजेंसियों की वांछित सूची में शामिल था।
डीआरजी और एसटीएफ ने चलाया संयुक्त ऑपरेशन
सुधाकर की मौजूदगी की पक्की सूचना मिलने के बाद जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और विशेष कार्य बल (STF) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को नेशनल पार्क इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सघन जंगल और कठिन इलाके में हुई इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने बेहद सूझबूझ और रणनीतिक तरीके से कार्रवाई करते हुए सुधाकर को मार गिराया। इस अभियान में कई आधुनिक हथियार और दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
माओवादी केंद्रीय कमेटी में था प्रभावशाली पद
सुधाकर छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों में सक्रिय नक्सली नेटवर्क को नियंत्रित करता था। वह माओवादियों की केंद्रीय कमेटी का हिस्सा था, जो संगठन का सर्वोच्च नीति निर्धारण निकाय माना जाता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुधाकर को नक्सली गतिविधियों का मास्टरमाइंड माना जाता था और उसने कई बड़े हमलों की योजना बनाई थी।
हाल ही में मारा गया था नक्सली महासचिव बसवराजू
इस मुठभेड़ से ठीक एक महीने पहले, 21 मई को नक्सली महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ बसवराजू (Nambala Keshav Rao alias Basavaraju) को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। सुधाकर की मौत को भी उसी श्रृंखला में एक और बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे माओवादियों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि
सुधाकर की मौत से सुरक्षा एजेंसियों को राहत मिली है, क्योंकि वह पिछले कई वर्षों से फरार था और नक्सली मूवमेंट की रणनीति तैयार करने में अहम भूमिका निभा रहा था। उसके खिलाफ दर्जनों केस विभिन्न राज्यों में दर्ज थे और उस पर केंद्र सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
यह भी पढें: CG News: ड्राइवर से 1.30 लाख रुपये की लूट, बाइक सवार बदमाश CCTV में कैद