Advertisment

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सियासी संग्राम: PCC चीफ दीपक बैज ने पूछा- क्या झीरम 2 की तैयारी में है सरकार?

Chhattisgarh Naxal Surrender Politics: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सियासी संग्राम, PCC चीफ दीपक बैज ने पूछा- क्या झीरम 2 की तैयारी में है सरकार?

author-image
Harsh Verma
deepak baij

Chhattisgarh Naxal Surrender Politics: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से लगातार नक्सलियों के आत्मसमर्पण (Naxal Surrender) की खबरें सामने आ रही हैं। सरकार इसे बड़ी सफलता बता रही है, लेकिन अब इस पर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने सवाल उठाया है कि आखिर इन सरेंडर के पीछे सरकार की असली मंशा क्या है। उन्होंने कहा कि यह कहीं किसी बड़े खेल की शुरुआत तो नहीं है।

Advertisment

दीपक बैज ने कहा, “लगातार नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं, लेकिन इसके पीछे सरकार की भूमिका संदिग्ध लग रही है। सभी बड़े ऑपरेशन (Operations) रोक दिए गए हैं। यह कैसे संभव है कि इतने बड़े सरेंडर के वक्त मुख्यमंत्री (Chief Minister) और उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) दोनों मौजूद होने के बावजूद स्थल पर नहीं पहुंचे?”

यह भी पढ़ें: जशपुर में 3 दोस्तों ने कमीशन के लिए साथी की बेरहमी से की हत्या: चाकू से काटा और श्मशान घाट में जला दी लाश, तीनों पकड़ाए

सरकार और नक्सलियों के बीच किस स्तर की शांति वार्ता हुई?

बैज ने कहा कि जनता यह जानना चाहती है कि सरकार और नक्सलियों (Naxalites) के बीच आखिर किस स्तर की बातचीत (Peace Talks) हुई। अगर कोई शांति वार्ता (Peace Negotiation) हुई भी है तो उसे सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि 210 नक्सलियों ने जगदलपुर (Jagdalpur) में आत्मसमर्पण किया, लेकिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दंतेश्वरी एयरपोर्ट (Danteshwari Airport) के एक कमरे में डेढ़ घंटे तक बंद बैठक करते रहे।

Advertisment

बैज ने सवाल उठाया, “जब वे शहर में ही थे, तो आत्मसमर्पण स्थल पर क्यों नहीं गए? क्या वे नक्सलियों से दूरी बनाकर कोई और संदेश देना चाहते हैं?”

नक्सली नेता रूपेश को मीडिया के सामने क्यों नहीं लाया गया?

दीपक बैज ने यह भी पूछा कि नक्सली नेता रूपेश उर्फ अभय (Rupesh alias Abhay) को अब तक बड़े मीडिया के सामने क्यों नहीं लाया गया। उन्होंने कहा कि अगर यह आत्मसमर्पण पूरी तरह पारदर्शी (Transparent) है, तो फिर रूपेश को सामने लाने में क्या दिक्कत है?

बैज ने आरोप लगाया कि सरकार केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर औपचारिकता निभा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द पारदर्शिता नहीं लाई गई तो जनता इसे “झीरम 2 (Jheeram 2)” की तैयारी मान लेगी।

Advertisment

डिप्टी सीएम अरुण साव का पलटवार- कांग्रेस देश तोड़ने वालों के साथ

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी  दी » Fourth Eye News

वहीं, कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम अरुण साव (Arun Sao) ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस हमेशा देश तोड़ने वालों (Anti-National Elements) के साथ खड़ी नजर आती है। प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने जो बात कही थी, वो कांग्रेसियों के समझ में नहीं आती। नक्सलियों को पांच साल तक कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने ही पाला-पोसा है।”

साव ने कहा कि मौजूदा सरकार (Current Government) शांति और विकास (Peace and Development) की दिशा में काम कर रही है, जबकि कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: धमतरी में सचिव की दिनदहाड़े हत्या: आरोपी ने शराब के नशे में धारदार हथियार से किया हमला, फिर थाने पहुंचकर किया सरेंडर

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें