Advertisment

शांति वार्ता प्रस्‍ताव: अमित शाह के दौरे से पहले, माओवादियों ने हिंसा रोकने दिया प्रस्‍ताव, छत्‍तीसगढ़ सरकार से ये मांग

Chhattisgarh Naxal Peacekeeping Proposal Update; छत्‍तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सुरक्षा बलों के एनकाउंटर से दबाव में आकर माओवादियों ने शांति वार्ता का प्रस्ताव दिया है

author-image
Sanjeet Kumar
CG Naxal Peace Talk

CG Naxal Peace Talk

हाइलाइट्स 

माओवादियों ने दिया हिंसा रोकने का प्रस्‍ताव 

सरकार प्रस्‍ताव पर गंभीरता से करेगी विचार

नक्‍सलियों ने तेलुगू की भाषा में भेजा प्रेसनोट

CG Naxal Peace Talk: छत्‍तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सुरक्षा बलों के एनकाउंटर से दबाव में आकर माओवादियों ने शांति वार्ता का प्रस्ताव दिया है। माओवादी पार्टी के केंद्रीय प्रतिनिधि अभय ने एक तेलुगू भाषी प्रेस नोट (CG Naxal Peace Talk) जारी कर कहा है कि वे छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में हिंसा रोकने के लिए तैयार हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया की अपील की है।

Advertisment

माओवादियों ने स्पष्ट (CG Naxal Peace Talk)  किया कि यदि सरकार शांति वार्ता का प्रस्ताव रखती है, तो वे युद्धविराम की घोषणा करने के लिए तैयार हैं। यह प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से ठीक एक दिन पहले आया है, जिससे इसकी राजनीतिक और सुरक्षा रणनीतिक महत्ता बढ़ गई है।

सरकार के रुख पर टिकी सबकी नजर

अब सवाल यह है कि क्या केंद्र और राज्य सरकारें इस प्रस्ताव (CG Naxal Peace Talk) पर गंभीरता से विचार करेंगी या फिर इसे नक्सलियों की कमजोरी मानकर ऑपरेशन और तेज कर दिया जाएगा। पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है, जिसके चलते उनका यह कदम देखा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: CG नई नक्‍सल नीति: सरेंडर करने के बाद करोड़पति बन जाएंगे माओवादी, घर वापसी पर नौकरी, जमीन और खूब सारा पैस देगी सरकार

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Gold Price Today: एक लाख के करीब सोने की कीमत; चांदी में भी उछाल, आजादी के बाद 99 रुपए में मिलता था एक तोला सोना

amit shah chhattisgarh naxal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें