Advertisment

CG Naxal News: नक्सलियों ने PM मोदी और CM विष्णुदेव साय को बताया आदिवासी विरोधी, जानें क्या है पूरा मामला

CG Naxal News: 26 मई को नक्सलियों ने सड़क खोदकर बंद का ऐलान किया था, लेकिन जवानों ने एक बार फिर वहां पर सड़क निर्माण करवा दिया।

author-image
aman sharma
CG Naxal News: नक्सलियों ने PM मोदी और CM विष्णुदेव साय को बताया आदिवासी विरोधी, जानें क्या है पूरा मामला

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में पीड़िया मुठभेड़ को फर्जी (CG Naxal News) बताते हुए आवापल्ली से उसूर जाने वाली सड़क को तोड़कर बैनर-पोस्टर लगाकर 26 मई को बंद करने का आह्वान किया है। 10 मई को पीड़िया में माओवादियों (CG Naxal News) के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसको फर्जी बताया गया था और 26 मई को बंद करने का आह्वान किया था। साथ ही नक्सलियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव सरकार को आदिवासी विराधी बताते हुए पर्चे फेंके थे।

Advertisment

पुलिस ने की कोशिश नाकाम

जिसके बाद नक्सलियों ने रास्त की सड़क तोड़ दिया था, लेकिन जवानों ने नक्सलियों की इस कोशिश को विफल करते हुए फिर से सड़क निर्माण करवा दिया। बीजापुर एडिशनल एसपी चंद्रकांत गर्वना ने इसपर कहा कि दो-तीन स्थानों की सड़कों को काटा गया था, जेसे ही हमें इस बारे में जानकारी मिली हमारी टीम मौके पर पहुंचकर सड़क को एक बार फिर दुरुस्त कर दिया। साथ ही सड़क पर आम लोगों के लिए एक बार फिर खोल दी गई है।

क्या है मामला

दरअसल, 10 मई को पुलिस और नक्सलियों के बीच पीडिया में मुठेभेड़ हुई थी, जिसको नक्सलियों ने फर्जी मुठभेड़ को बताया था। खास बात यह है कि इस मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने ढेर करने का दावा किया था। जिसके बाद नक्सलियों ने पर्चे बांट कर विरोध करने का ऐलान किया था।

साथ ही नक्सलियों ने बंद से एक दिन पहले बीजापुर उसूर सड़क को बाधित कर दिया था। बता दें कि नक्सलियों ने सड़क खोदकर बीच में बैनर और पर्चे लगाए थे। आवापल्ली- उसूर मार्ग पर सीतापुर के पास नक्सलियों ने आधा दर्जन से भी ज्यादा गड्ढे खोद दिए थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें- नौतपा पर बारिश की मार: सूरज को छिपाएंगे बादल, रायपुर समेत इन जिलों में बरसेंगे मेघा; गर्मी से मिलेगी राहत

ये भी पढ़ें- Jhiram Ghati Attack: झीरम हत्याकांड की जांच 11 साल बाद भी अधूरी; क्या है इस नरसंहार का सच?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें