Advertisment

बीजापुर में आईईडी ब्‍लास्‍ट: सड़क निर्माण की सुरक्षा में तैनात था CAF जवान, विस्‍फोट की चपेट में आने से शहीद

Chhattisgarh Bijapur IED Blast Update; छत्‍तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सल हिंसा ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले को झकझोर दिया है। तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड जंगल में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में तैनात CAF

author-image
Sanjeet Kumar
CG Naxal IED Blast

CG Naxal IED Blast

CG Naxal IED Blast: छत्‍तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सल हिंसा ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले को झकझोर दिया है। तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड जंगल में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में तैनात CAF जवान मनोज पुजारी उम्र 26 साल प्रेशर IED ब्लास्ट (CG Naxal IED Blast) की चपेट में आने से शहीद हो गए।

Advertisment

जवान मनोज पुजारी छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की 19वीं बटालियन में थे और रोड सेक्योरिटी ऑपरेशन (RSO) ड्यूटी पर तैनात थे। सोमवार की सुबह जब जवानों की टीम तोयनार-फरसेगढ़ रोड पर गश्त कर रही थी, तब लगभग 4 किमी अंदर मोरमेड जंगल में यह धमाका हुआ।

नक्‍सलियों ने पहले से किया था प्‍लांट

नक्‍सलियों ने यह आईईडी (CG Naxal IED Blast) पहले से प्‍लांट किया हुआ था। ड्यूटी के दौरान जवान को इसका अभास नहीं हुआ और ब्‍लास्‍ट की चपेट में आया गया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि मनोज पुजारी को मौके पर ही शहीद हो गया। इस हादसे के बाद कैंप से जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Headmaster Posting Stay: छत्‍तीसगढ़ में शिक्षकों के प्रमोशन और पोस्टिंग आदेश पर हाईकोट का स्‍टे, DPI को दिए 30 दिन

Advertisment

सर्च ऑपरेशन तेज, अतिरिक्त बल रवाना

घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों (CG Naxal IED Blast)

की टुकड़ियाँ मौके पर भेज दी गई हैं। पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस ऑपरेशन की विस्तृत रिपोर्ट बाद में साझा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Shamli में डेड बॉडी से चुरा ली सोने की बालियां! वार्ड बॉय की हरकत CCTV में कैद

bijapur news Bijapur Naxalites IED blast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें