CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से रुक-रुककर क्रॉस फायरिंग हो रही है। इस दौरान कोबरा DRG और STF की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को ढेर (CG Naxal Encounter) कर दिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। एसपी किरण चव्हाण ने उक्त मुठभेड़ की पुष्टि की है।
एसपी किरण चव्हाण ने जानकारी दी कि सुकमा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस और नक्सलियों (CG Naxal Encounter) के बीच मुठभेड़ हो गई है। कोबरा डीआरजी और एसटीएफ टीम की पुलिस पार्टी इलाके में सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान टीम को सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली। इस दौरान टीम ने नक्सलियों को घेरा, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग जारी है। इसमें तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस-नक्सली मुठभेड़: अबूझमाड़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में DRG और STF के तीन जवान घायल, एक शहीद
बीजापुर में आईईडी किया डिफ्यूज
इधर बीजापुर के पगडंडी मार्ग से पुलिस (CG Naxal Encounter) फोर्स ने IED बरामद कर लिया है। ये दो आईईडी बीयर बॉटल में लगाए गए थे। दोनों IED को जवानों ने डिफ्यूज कर दिया। यह आईईडी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था। यह पूरा मामला आवापल्ली थाने के मुरदण्डा का मामला है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला: बीजापुर में सुरक्षा बल के वाहनों पर हमला, DRG के 9 जवान शहीद; 6 गंभीर घायल
जवानों का नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब
बता दें कि बीजापुर में 6 जनवरी को नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर डीआरजी दंतेवाड़ा के सुरक्षा (CG Naxal Encounter) बल वाहन को निशाना बनाया था। आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान और एक सिविलियन ड्राइवर शहीद हो गए थे। इस घटना को बड़ी सफलता मान रहे नक्सलियों (CG Naxal Encounter) को आज डीआरजी और एसटीएफ टीम ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सुकमा-बीजापुर सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर किया है। अभी फोर्स का ऑपरेशन जारी है।