CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां माड़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में करीब 27 नक्सलियों (CG Naxal Encounter) के मारे जाने की जानकारी मिली है, हालांकि अभी तक सरकारी स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की संयुक्त टीम। बताया जा रहा है कि सुबह से माड़ इलाके के जंगलों में यह मुठभेड़ जारी है।
पोलित ब्यूरो सदस्य बसवा राजू ढेर
नारायणपुर में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। बोटेर इलाके में 27 नक्सली ढेर हो गए हैं। मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ है और एक घायल हो गया है। इसी बीच इस ऑपरेशन में पोलित ब्यूरो सदस्य बसवा राजू को ढेर कर दिया गया है। इस पर डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम था। मौके से AK-47 समेत कई हथियार बरामद किए हैं।
चार जिलों से चलाया सर्च ऑपरेशन
नारायणपुर में चार जिलों से सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। जहां DRG के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ अभी भी जारी है।
बता दें कि डेढ़ करोड़ का इनामी नक्सली बसव राजू मारा गया। नक्सलियों की सेंट्रल मिलिट्री कमेटी का चीफ और 8 सालों से आतंक का पर्याय बसवा राजू आज की मुठभेड़ में मारा गया है। जो शव बरामद हुए हैं, उनमें से एक बसवा राजू का हो सकता है। दुर्दांत नक्सली गणेश उईके की मौत के बाद से बढ़ गई थी उम्रदराज बसवा राजू की सक्रियता।
बड़े नक्सली नेता घेरे में
सूत्रों की मानें तो इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने नक्सल (CG Naxal Encounter) संगठन के किसी बड़े नेता को घेर लिया है, जो सीसी (सेंट्रल कमेटी) या पोलित ब्यूरो स्तर का हो सकता है। यदि यह पुष्टि होती है, तो इसे नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी कामयाबी माना जाएगा।
AK-47 समेत भारी हथियार बरामद
मुठभेड़ वाली जगह से AK-47, इंसास राइफल (CG Naxal Encounter) और अन्य स्वचालित हथियारों के बरामद होने की भी खबर है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारे गए नक्सली संगठन के लड़ाकू दस्ते (कट्टर लड़ाके) से जुड़े हो सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Naxalite Attack On Congress Worker: बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल, कांग्रेस कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या
अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
फिलहाल प्रशासन या पुलिस की ओर से मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या या किसी बड़े नेता के पकड़े या मारे जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और अधिकारिक जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Anti-Naxal Operations: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान से घबराए नक्सली, शांति वार्ता के लिए सरकार से की मांग
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇