Chhattisgarh Bijapur Dantewada Border Naxal Encounter Update: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली स्नाइपर सोढ़ी कन्ना मारा गया। उस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। जवानों ने मौके से 303 रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद की।
बस्तर के बीजापुर में माओवादियों के पीएलजीए बटालियन के 08 लाख के इनामी डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को न्यूट्रलाइज किया जाना, हमारे सुरक्षा बलों की सटीक रणनीति, अदम्य साहस और जनसहभागिता का जीवंत उदाहरण है।
हमारे सुरक्षाबलों के शौर्य को नमन करता हूँ, जिनकी निरंतर और निर्णायक…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 7, 2025
मुठभेड़ में मारा गया कन्ना
बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव के मुताबिक, माओवादी गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना के आधार पर 4 जुलाई को डीआरजी बीजापुर-दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202 और 210, सीआरपीएफ यंग प्लाटून की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तेलंगाना राज्य समिति, नेपाए और पीजीएलए पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की बटालियन नंबर-1 की नक्सली टुकड़ी इस क्षेत्र में सक्रिय थी। ऑपरेशन के दौरान रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई। तलाशी में एक वर्दीधारी माओवादी का शव मिला, जिसकी पहचान सोढ़ी कन्ना के रूप में हुई।
नक्सली स्नाइपर का बैकग्राउंड
सोढ़ी कन्ना टेकलगुड़ियम क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय था। वह धरमारम कैंप हमले जैसी कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है और कुख्यात माओवादी कमांडर माड़वी हिडमा का करीबी सहयोगी था। बटालियन में उसे स्नाइपर की जिम्मेदारी दी गई थी।
यह खबर भी पढ़ें: CG के मैनपाट में BJP का प्रशिक्षण: JP नड्डा ने कहा- भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं चाहिए, अनावश्यक बयानबाजी से बचें
भारी हथियार, सामग्री मिली
घटनास्थल से जवानों ने एक 303 रायफल, 5 जिंदा कारतूस, एके-47 का मैग्जीन, 59 जिंदा राउंड, माओवादी वर्दी, कोडेक्स वायर, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, रेडियो, पिट्ठू बैग, नक्सली साहित्य और रोजमर्रा की उपयोगी सामग्री जब्त की है।
415 हार्डकोर नक्सली मारे
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक, साल 2024 से लेकर अब तक 18 महीनों में सुरक्षा बलों ने 415 कड़े माओवादी कैडर को मार गिराया। उन्होंने इसे सुरक्षा बलों की कुशल रणनीति, साहस और जनता के सहयोग का परिणाम बताया।
यह खबर भी पढ़ें: Raipur News: नीतीश और TDP मोदी की दो टांग, खरगे ने कहा- किसी ने भी पैर खींचा तो गिर जाएगी सरकार
दुर्गम इलाकों में बल तैनात
उन्होंने कहा, “मानसून की कठिन परिस्थितियों और दुर्गम इलाकों में भी DRG, STF, CoBRA, CRPF, BSF, ITBP, CAF और बस्तर फाइटर्स जैसे बल पूरी मुस्तैदी से अभियान को अंजाम दे रहे हैं।”
सुरक्षा बल को मिला बड़ा बल
नेशनल पार्क क्षेत्र की इस मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली कमांडर के मारे जाने से सुरक्षा बलों की रणनीति को बड़ा बल मिला है। क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को कमजोर करने की दिशा में यह एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।
सरगुजा में आज से शराब दुकानें बंद, 3 दिनों तक नहीं बिकेगी शराब.. जानें कलेक्टर ने ऐसा क्यों किया
Wine Shop Closed Today in CG: छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल मैनपाट (Mainpat) में आज से मदिरा प्रेमियों को शराब नहीं मिलेगी। जिला कलेक्टर सरगुजा ने 7 जुलाई से 9 जुलाई की दोपहर 2 बजे तक सभी शराब की दुकानें बंद (Wine Shop Closed) करने का आदेश जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…