Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार 48 घंटे से बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। भारी बारिश और दुर्गम परिस्थितियों के बावजूद ऑपरेशन में कोई ढील नहीं दी गई। बीजापुर जिले में एक मुठभेड़ (Naxal Encounter) में एक नक्सली मारा गया, वहीं कल कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हो गया।
शहीद कोबरा जवान को आज बीजापुर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी जाएगी। क्षेत्र में सुरक्षा बलों की मौजूदगी को बढ़ा दिया गया है और लगातार तलाशी अभियान जारी है।
ऑपरेशन पर वरिष्ठ अधिकारियों की पैनी नजर
एसपी किरण चव्हाण, एएसपी उमेश गुप्ता और डीएसपी (Naxal Encounter) मनीष रात्रे लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। बीजापुर स्थित वार रूम में वरिष्ठ अधिकारी पिछले 48 घंटे से मोर्चा संभाले हुए हैं और हर एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।
सुकमा के किस्टाराम में भी मुठभेड़
उधर, सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में भी एक नक्सली मारा गया है। सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती जंगलों में कॉम्बिंग और सर्चिंग ऑपरेशन लगातार जारी है। सुकमा में भी एसपी और एएसपी स्तर के अधिकारी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में फिर जवानों ने पांच नक्सलियों को किया ढेर, सुकमा में भी 1 माओवादी को मार गिराया
लगातार दबाव में नक्सली संगठन
लगातार हो रही कार्रवाई के चलते नक्सली संगठन दबाव में आते नजर आ रहे हैं। बीजापुर-सुकमा सीमा पर बीते दिनों हुई मुठभेड़ों में कई नक्सली हताहत हुए हैं और अब सुरक्षाबलों का ध्यान ठिकानों की पहचान और संभावित मूवमेंट पर केंद्रित है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Naxal Operation: हेलीकॉप्टर से नारायणपुर जिला मुख्यालय ला गए 27 ढेर नक्सलियों के शव, दो DRG जवान भी शहीद
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇