/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/LSkn5VN6-CG-Naxal-Encounter.webp)
CG Naxal Encounter
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सली मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। गश्त के लिए निकली पुलिस की संयुक्त पार्टी पर गंगालूर थाना इलाके के जंगल में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाब में पुलिस फोर्स ने भी मोर्चा संभाला था।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1885632808124883058
जानकारी के अनुसार गंगालूर थाना (CG Naxal Encounter) क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 और CRPF 222 की संयुक्त टीम गश्त के लिए निकली थी। माओवादी संगठन अंतर्गत पश्चिम बस्तर डिवीजन के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इस पर नक्सली (CG Naxal Encounter) ऑपरेशन के लिए माओवादी विरोधी अभियान पर निकले जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया। सुबह से ही पुलिस और माओवादियों के बीच रुक रुक कर फायरिंग जारी है। क्षेत्र में अभी गश्त सर्चिंग अभियान है जारी है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सरेंडर: नारायणपुर में 7 महिला नक्सली समेत 29 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
32 के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर...
CG Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ कांकेर में नक्सली ऑपरेशन को बड़ी सफलता मिल रही है। जहां आए दिन मुठभेड़ हो रही है। वहीं अब सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 7 सक्रिय नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इन नक्सलियों पर 32 लाख रुपए का इनाम था।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में डीवीसीएम ममता सहित 3 नक्सली (CG Naxal Surrender) ऐसे हैं, जिन पर 8-8 लाख का इनाम था। एक सदस्य पर 5 लाख, 3 पर 1-1 लाख का इनाम था। इन सभी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की बढ़ती ताकत और राज्य सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वालों को पुनर्वास नीति योजना के तहत प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रुपए प्रदान की गई। पढ़ें पूरी खबर...
ये खबर भी पढ़ें: गरियाबंद में नक्सली मुठभेड़: नक्सलवाद पर बड़ा प्रहार; 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, 16 के शव बरामद
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें