Advertisment

दंतेवाड़ा में सरपंच प्रत्‍याशी की हत्‍या: नक्‍सलियों ने अरनपुर के जोगा बारसा को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत

CG Naxal Sarpanch Killed: दंतेवाड़ा में सरपंच प्रत्‍याशी की हत्‍या, अरनपुर गांव के सरपंच पद के प्रत्याशी जोगा बारसा के घर में गुरुवार की रात करीब 12 बजे नक्सलियों ने धावा बोला। नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और धारदार हथियार से जोगा पर हमला कर उनकी हत्या कर दी।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Naxal Sarpanch Killed

CG Naxal Sarpanch Killed

CG Naxal Sarpanch Killed: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक सरपंच प्रत्याशी की हत्या कर दी है। यह घटना जिले के अरनपुर गांव की है। आधी रात को नक्सलियों ने प्रत्याशी के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर उसे बेरहमी से मार डाला। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Advertisment

अरनपुर गांव के सरपंच पद के प्रत्याशी जोगा बारसा के घर में गुरुवार की रात करीब 12 बजे नक्सलियों (CG Naxal Sarpanch Killed) ने धावा बोला। नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और धारदार हथियार से जोगा पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। परिजनों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन नक्सलियों ने किसी की एक नहीं सुनी। बताया जा रहा है कि 5-6 नक्सली इस हमले में शामिल थे और उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1887699292095455479

पहले भी मिल चुकी थी धमकी

जोगा बारसा की पत्नी पहले अरनपुर गांव की सरपंच रह चुकी हैं। इस बार पुरुष सीट होने के कारण जोगा खुद सरपंच (CG Naxal Sarpanch Killed) पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले भी जोगा को धमकी दी थी, लेकिन इस बार उन्होंने उनकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया है।

पंचायत चुनाव से पहले नक्सलियों की दहशतगर्दी

पंचायत चुनाव से पहले नक्सली अपने आधार वाले इलाकों में दहशत फैलाने (CG Naxal Sarpanch Killed) की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले भी नक्सलियों ने अरनपुर के पास स्थित बुरगुम गांव में एक ग्रामीण की हत्या की थी। नक्सलियों की इन हरकतों से पंचायत चुनाव पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: नारायणपुर नक्‍सली मुठभेड़: अबूझमाड़ की सीमा पर पुलिस-माओवादियों के बीच क्रॉस फायरिंग, जवानों ने चारो ओर से घेरा

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नक्सलियों (CG Naxal Sarpanch Killed) के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया है। हालांकि, इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

पंचायत चुनाव प्रभावित

दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की इस बर्बर हत्या ने पंचायत चुनाव के माहौल को प्रभावित कर दिया है। नक्सलियों (CG Naxal Sarpanch Killed) की दहशतगर्दी से ग्रामीणों में डर का माहौल है। पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग उठ रही है। इस घटना के बाद पंचायत चुनाव में नक्सलियों के प्रभाव को लेकर चिंता जताई जा रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: दंतेवाड़ा-बीजापुर ब्‍लास्‍ट: नक्‍सली ऑपरेशन पर निकली फोर्स, बारुदी विस्‍फोट में 2 CRPF जवान घायल, पैर कटा; रायपुर रेफर

cg panchayat chunav CG Naxal Attack Sarpanch Death CG Naxal Sarpanch Killed Sarpanch Candidates cg Dantewada Naxal Murderd Sarpanch Candidate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें