/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/RPmTG8KW-CG-Naxal-Attack.webp)
CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली गोलीबारी में सीआरपीएफ (CRPF) के 2 कमांडो घायल हो गए। अफसरों ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सुदूर जंगल क्षेत्र में स्थापित अग्रिम बेस की सुरक्षा कर रहे सीआरपीएफ के दो कोबरा कमांडो नक्सलियों के साथ गोलीबारी में घायल हो गए। घटना गोमगुडा कैंप के पास की है।
कोबरा बटालियन के दो कमांडो घायल
घटना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के गोमगुडा अग्रिम संचालन बेस (एफओबी) पर हुई। एफओबी अर्धसैनिक बल की 241वीं बटालियन का है। अधिकारियों ने बताया कि बल की विशेष जंगल युद्ध इकाई कोबरा बटालियन संख्या 206 के दो कमांडो नक्सलियों के साथ गोलीबारी में घायल हो गए।
जवानों ने की जवाबी पलटवार
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें नजदीकी चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया है। जवानों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई की। सीआरपीएफ लगातार माओवादियों से निपटने के लिए गहरे और सुदूर जंगल क्षेत्रों में एफओबी स्थापित कर रही है और उन क्षेत्रों में उनके खिलाफ अभियान चला रही है जो राजधानी रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर राज्य के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में अज्ञात जगह पर है। केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि उसका लक्ष्य मार्च 2026 तक देश से नक्सल समस्या को खत्म करना है। उसी मिशन के तहत सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ तोबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं।
बीजापुर-नारायणपुर में नक्सलियों का खौफ, दो ग्रामीणों की हत्या
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/L9YFwbZz-Chhattisgarh-Red-Terror.webp)
लगातार एक्शन से नक्सली बौखलाए हुए हैं। अब बीजापुर और नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात मचा रखा है। जहां गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली गांव में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी। जनअदालत लगाकर आदिवासी युवक कमलू पोटाम समेत 2 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। क्षेत्र के कोरचोली गांव में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को नहीं की।
युवक का किडनैप कर हत्या
वहीं कमकानार गांव में नक्सलियों (Chhattisgarh Red Terror) की स्मॉल एक्शन टीम ने युवक की अगवा कर हत्या कर दी। साप्ताहिक बाजार से नक्सली पिस्टल की नोंक पर युवक को ले गए थे। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। और तीसरी घटना नारायणपुर से है, जहां सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने IED बम लगाए, लेकिन जवानों की सूझबूझ से किसी तरह की अनहोनी होने से बच गई। सुरक्षाबलों ने मौके से 5-5 किलो के 15 IED बरामद किए हैं।
पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या
दंतेवाड़ा में नक्सलियों (Chhattisgarh Red Terror) ने ग्रामीण की हत्या कर दी। पुलिस मुखबिरी के शक में युवक की हत्या कर दी। गुफा गांव निवासी सामनाथ पदामि की हत्या कर दी। ये बारसूर थाना क्षेत्र की घटना है। इसकी पुष्टि एसपी गौरव राय ने की है।
ये भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा: अविवाहित लड़की पर हर माह एक हजार रुपए लेने का आरोप, SDM से शिकायत
ग्रामीणों में नक्सलियों का खौफ
नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों का इतना खौफ है कि ग्रामीण अपनी बात और अपना अधिकार का इस्तेमाल ही नहीं कर पा रहे हैं। हालत यह है कि एक ग्रामीण की हत्या के बाद उसके परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया, जबकि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। इससे ही पता चल रहा है कि ग्रामीण अभी भी नक्सलियों से कितने प्रभावित हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नौकरी बचाने रो रहे B.Ed शिक्षक: सहायक शिक्षक बोली- नौकरी दीजिए या इच्छामृत्यु दे दीजिए, हड़ताल जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें