/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Navratri-Special-Train-2025.webp)
CG Navratri Special Train 2025
हाइलाइट्स
- बिलासपुर-कोरबा स्पेशल ट्रेन चालू
डोंगरगढ़ दर्शन के लिए विशेष सेवा
30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक
CG Navratri Special Train 2025: नवरात्रि (Navratri 2025) के पावन अवसर पर जब पूरा देश मां दुर्गा की उपासना में डूबा है, ऐसे समय में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR - South East Central Railway) ने श्रद्धालुओं और आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो पूजा स्पेशल ट्रेनों (Navratri Special Trains) की घोषणा की है।
यह विशेष ट्रेन सेवाएं बिलासपुर-कोरबा और डोंगरगढ़-इतवारी रूट पर चलाई जा रही हैं, जो 30 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन चलेंगी। इन ट्रेनों का उद्देश्य है नवरात्रि मेलों और धार्मिक यात्राओं में जाने वाले यात्रियों को बिना किसी असुविधा के यात्रा का अवसर देना।
बिलासपुर-कोरबा पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू
[caption id="attachment_905206" align="alignnone" width="1143"]
बिलासपुर-कोरबा पूजा स्पेशल ट्रेन[/caption]
रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि गाड़ी संख्या 08203/08204 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन (Bilaspur-Korba Navratri Special Train) 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए है जो नवरात्रि में धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं या त्योहार के दौरान अपने गृहनगर जा रहे हैं।
गाड़ी संख्या 08203 बिलासपुर स्टेशन से शाम 6:00 बजे रवाना होगी और रात 8:30 बजे कोरबा पहुंचेगी। इसके बीच यह ट्रेन गतौरा, जयरामनगर, कोटमीसोनार, अकलतरा, कापन, जांजगीर-नैला, चांपा, बालपुर हॉल्ट, कोठारी रोड, मड़वारानी, सरगबुंदिया और उरगा स्टेशनों पर रुकेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 08204 कोरबा से वापसी में रात 10:15 बजे रवाना होगी और रात 12:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यह भी समान स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को आने-जाने में भरपूर सुविधा मिलेगी।
डोंगरगढ़ दर्शन के लिए DEMU स्पेशल ट्रेन भी शुरू
[caption id="attachment_905208" align="alignnone" width="1156"]
Dongargarh Station[/caption]
रायपुर जोन के अंतर्गत आने वाले डोंगरगढ़, जो कि छत्तीसगढ़ का प्रमुख शक्तिपीठ और नवरात्रि के दौरान एक प्रमुख तीर्थस्थल (Navratri pilgrimage site) है, वहां जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने एक और बड़ी राहत दी है। गाड़ी संख्या 08801/08802 डोंगरगढ़-इतवारी-डोंगरगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।
08801 डोंगरगढ़ से दोपहर 2 बजे रवाना होकर रात 8 बजे इतवारी (Itwari, Nagpur) पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08802 इतवारी से दोपहर 12 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे डोंगरगढ़ लौटेगी। यह सेवा खासतौर पर डोंगरगढ़ दर्शन के लिए आ रहे महाराष्ट्र और आसपास के श्रद्धालुओं के लिए बहुत मददगार साबित होगी।
नवरात्रि में बढ़ता यात्री भार, रेलवे की तैयारी पूरी
हर साल नवरात्रि में छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थलों जैसे डोंगरगढ़, रतनपुर, चंद्रखुरी, कुम्हारी, रायपुर के काली मंदिर, और बिलासपुर-कोरबा के विभिन्न देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। रेलवे को पहले से अनुमान था कि इस बार भी भारी यात्री भार (increased passenger rush) देखने को मिलेगा। ऐसे में ये पूजा स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को राहत देने का कार्य करेंगी।
इन ट्रेनों में सुरक्षा और सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है, और स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे पुलिस व वॉलंटियर स्टाफ की तैनाती की जा रही है।
ये भी पढ़ें: CG Girl Education Scheme: कॉलेज में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को हर साल मिलेंगे 30 हजार रुपये, जल्द शुरू होगा पंजीकरण
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय पर स्टेशन पहुंचे और टिकट बुकिंग (online ticket booking) पहले ही करा लें, क्योंकि पूजा स्पेशल ट्रेनों में भीड़ अधिक रहने की संभावना है। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों के लिए स्टेशन पर विशेष हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं।
रेलवे ने सभी ट्रेनों की अपडेट जानकारी IRCTC ऐप और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है। जिन श्रद्धालुओं के पास स्मार्टफोन नहीं है, वे स्टेशन पर स्थित सूचना केंद्रों से मदद प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में फिर लौटेगा बारिश का दौर, दक्षिण और मध्य हिस्सों में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें