Advertisment

CG Special Train: छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र के यात्रियों को बड़ी राहत, नवरात्रि पर चलेगी दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन

CG Navratri Special Train 2025: नवरात्रि और दुर्गा पूजा पर रेलवे ने छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है। जानिए ट्रेन नंबर, टाइमटेबल, प्रमुख स्टेशन और यात्रियों को मिलने वाले फायदे। (Indian Railways Update 2025)

author-image
Shashank Kumar
CG Navratri Special Train 2025

CG Navratri Special Train 2025

हाइलाइट्स 

  • 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी

  • दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर समेत 17 स्टेशनों पर ठहराव

  • वेटिंग टिकट वालों को बड़ी राहत

Advertisment

CG Navratri Special Train 2025: नवरात्रि और दुर्गा पूजा (Navratri festival) पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन (special train) चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र (Chhattisgarh, Odisha, Maharashtra) के हजारों यात्रियों को सीधा फायदा पहुंचाएगी।

27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेंगी ट्रेनें

रेल प्रशासन (Indian Railways update) के अनुसार, ट्रेन नंबर 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 08866 शालीमार-इतवारी स्पेशल 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी।

[caption id="attachment_883102" align="alignnone" width="1145"]CG Navratri Special Train 2025 CG Navratri Special Train 2025[/caption]

Advertisment

17 स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

यह पूजा स्पेशल ट्रेन (festival special train) कुल 17 स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इसमें यात्री गोंदिया, डोंगरगढ़, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटानगर और खड़गपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से यात्रा कर पाएंगे। इस ट्रेन में 18 कोच लगाए गए हैं, जिनमें स्लीपर, एसी-2, एसी-3 और सामान्य कोच शामिल होंगे।

भारी भीड़, वेटिंग टिकट ने बढ़ाई परेशानी

त्योहार के सीजन (festival rush) में यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। स्थिति यह है कि नवरात्रि पर कई ट्रेनों में पहले से 250-300 तक वेटिंग चल रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत ओडिशा और महाराष्ट्र जाने वाले रूट (train routes) पर हो रही है। ऐसे में स्पेशल ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत देगी।

ये भी पढ़ें:  रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट: पुलिस ने 3 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, दिल्ली से आए थे सप्लाई करने, रडार पर कई सफेदपोश

Advertisment

त्योहारों में मिलेगी बड़ी राहत

रेलवे का मानना है कि इस स्पेशल ट्रेन (railway news) के संचालन से यात्रियों को कंफर्म बर्थ आसानी से मिलेगी और यात्रा में दिक्कतें काफी हद तक कम होंगी। लगातार भीड़ बढ़ने के कारण रेलवे त्योहारों में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें:  CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, अगले एक हफ्ते तक बरसेंगे बादल, जानें कब-कहाँ होगी तेज वर्षा ?

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment
दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन Indian Railways Special Train Chhattisgarh Railway News Navratri Special Train 2025 Odisha railway update Maharashtra festival train ट्रेन टाइमटेबल 2025 पूजा स्पेशल ट्रेन रूट दुर्ग रायपुर बिलासपुर ट्रेन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें