/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Navratri-Special-Train.webp)
CG Navratri Special Train
CG Navratri Special Train: नवरात्र पर्व (Navratri Festival) के दौरान डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर और मड़वारानी मंदिर (Dongargarh Temple, Madwarani Temple) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से कोरबा के बीच नवरात्र फेस्टिवल मेमू स्पेशल ट्रेन (Navratri MEMU Special Train) चलाने का निर्णय लिया है।
25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक विशेष सुविधा
यह मेमू स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। ट्रेन क्रमांक 06883 नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन से सुबह 5:00 बजे रवाना होकर शाम 7:30 बजे कोरबा पहुंचेगी। वहीं वापसी की ट्रेन क्रमांक 06884 कोरबा से सुबह 5:30 बजे निकलकर रात 7:30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन पहुंचेगी। इस सुविधा से न केवल मंदिरों में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि अन्य नियमित ट्रेनों में भीड़ का दबाव (Passenger Rush in Trains) कम होगा।
[caption id="attachment_899003" align="alignnone" width="1082"]
मेमू स्पेशल ट्रेन[/caption]
बिना आरक्षण भी आसान सफर
यह मेमू स्पेशल ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित होगी। इसका मतलब है कि श्रद्धालुओं को आरक्षण की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिना टिकट रिजर्वेशन के यात्री आसानी से सफर कर सकेंगे। इससे त्योहार के दौरान अचानक यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।
विस्तृत मार्ग और ठहराव
रेलवे ने इस ट्रेन का पूरा परिचालन समय (Train Timetable) और स्टेशनों की सूची जारी कर दी है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन से निकलने के बाद ट्रेन कलमना, कन्हान, सलवा, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई नगर, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, जांजगीर-नैला, चांपा, मड़वारानी होते हुए शाम 7:30 बजे कोरबा पहुंचेगी। इसी तरह वापसी मार्ग में भी यह सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
त्योहारों में यात्रा का दबाव कम होगा
त्योहारों में विशेष ट्रेनों (Special Trains in India) का संचालन रेलवे के लिए हमेशा अहम रहा है। छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्र के लाखों यात्री हर साल नवरात्र के दौरान मंदिरों में दर्शन के लिए सफर करते हैं। इस बार मेमू स्पेशल ट्रेन के कारण नियमित ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को भीड़ से बड़ी राहत मिलेगी।
यात्रियों की राय और उम्मीदें
यात्रियों का कहना है कि त्योहारों में इस तरह की स्पेशल ट्रेनें लगातार चलाई जानी चाहिए। कई लोगों ने सोशल मीडिया (Social Media Reaction) पर रेलवे के इस कदम की सराहना की है। इससे न केवल भक्तों को आसानी होगी बल्कि रेल मार्ग पर दबाव भी संतुलित रहेगा।
नवरात्र पर्व पर रेलवे द्वारा उठाया गया यह कदम यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के मां बम्लेश्वरी और मड़वारानी मंदिर तक पहुंच सकेंगे। यह सुविधा प्रदेश के यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को और भी सुगम बना देगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें