Advertisment

नवरात्र पर डोंगरगढ़ दर्शन के लिए रेलवे का तोहफा: 22 सितंबर से 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज, मेमू ट्रेनें भी चलेंगी

Dongargarh Special Train: नवरात्र पर डोंगरगढ़ दर्शन के लिए रेलवे का तोहफा, 22 सितंबर से 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज, मेमू ट्रेनें भी चलेंगी

author-image
Harsh Verma
Dongargarh Special Train

इमेज AI से जनरेट किया गया है।

Dongargarh Special Train: नवरात्र (Navratri) पर हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु डोंगरगढ़ (Dongargarh) स्थित माता बमलेश्वरी मंदिर (Mata Bamleshwari Temple) पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और सुविधा को देखते हुए रेलवे (Railways) ने 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक विशेष इंतजाम किए हैं। इस अवधि में 10 एक्सप्रेस (Express Trains) ट्रेनों को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन (Dongargarh Railway Station) पर दो-दो मिनट का अस्थायी स्टॉपेज दिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: दुर्ग पुलिस ने चेकिंग में पकड़ी 6.60 करोड़ रुपए की नकदी: रायपुर से गुजरात ले जा रहे थे नोट, कोई दस्तावेज नहीं मिला

किन एक्सप्रेस ट्रेनों को मिलेगा स्टॉपेज

रेलवे ने जिन ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया है, उनमें बिलासपुर-भगत की कोठी (Bilaspur-Bhagat Ki Kothi), बिलासपुर-बीकानेर (Bilaspur-Bikaner), बिलासपुर-चेन्नई (Bilaspur-Chennai), बिलासपुर-पुणे (Bilaspur-Pune) और रायपुर-सिकंदराबाद (Raipur-Secunderabad) एक्सप्रेस शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन पर 2 मिनट के लिए ठहराव रहेगा ताकि यात्री आसानी से यात्रा कर सकें।

डोंगरगढ़ में 2 मिनट रुकेंगी 10 एक्सप्रेस ट्रेनें (22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक)

Advertisment
ट्रेन संख्या और नामडोंगरगढ़ अराइवलडोंगरगढ़ से डिपार्चर
20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस21:56 बजे21:58 बजे
20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस05:34 बजे05:36 बजे
20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस21:56 बजे21:58 बजे
20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस05:34 बजे05:36 बजे
12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस12:16 बजे12:18 बजे
12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस10:17 बजे10:19 बजे
12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस14:36 बजे14:38 बजे
12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस11:58 बजे12:00 बजे
12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस18:30 बजे18:32 बजे
12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस10:44 बजे10:46 बजे

गोंदिया-दुर्ग मेमू का फेरा रायपुर तक बढ़ा

रेलवे ने गोंदिया-दुर्ग (Gondia-Durg MEMU) मेमू को भी नवरात्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रायपुर (Raipur) तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह ट्रेन गोंदिया से दुर्ग पहुंचने के बाद रायपुर तक जाएगी और वापसी में भी यही मार्ग तय करते हुए गोंदिया लौटेगी।

रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू अब गोंदिया तक

रायपुर-डोंगरगढ़ (Raipur-Dongargarh MEMU) मेमू ट्रेन को 9 दिनों के लिए गोंदिया (Gondia) तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन डोंगरगढ़ से गोंदिया जाते समय गुदमा (Gudma), आमगांव (Amgaon), धानौली (Dhanouli), सालेकसा (Salekasa), दरेकसा (Darekasa), बोरतलाव (Bortalav) और पनिया-जोब (Pania-Job) जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।

Advertisment

दुर्ग-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल

नवरात्र में दुर्ग (Durg) से डोंगरगढ़ के बीच एक मेमू स्पेशल (MEMU Special) ट्रेन भी चलाई जाएगी। यह ट्रेन दुर्ग से चलकर रसमड़ा (Rasmada), मुरहीपार (Murhipar), परमलकसा (Parmalkasa), राजनांदगांव (Rajnandgaon), बकल (Bakal), मुसरा (Musra) और जटकन्हार (Jatkanhar) स्टेशनों से होते हुए डोंगरगढ़ पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: Raipur : NHM कर्मियों की हड़ताल खत्म 5 मांगों पर सरकार सहमत, वेतन वृद्धि और 5 लाख कैशलेस बीमा का मिला फायदा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें