Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों का सरेंडर: नारायणपुर में 7 महिला नक्‍सली समेत 29 माओवादियों ने किया आत्‍मसमर्पण

Chhattisgarh Narayanpur Naxal Surrender Update  छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली ऑपरेशन जारी है। इसी के साथ ही लोन वर्राटू अभियान, पुनर्वास नीति के तहत नक्‍सलियों को घर वापसी के लिए सरकार के द्वारा प्रेरित भी किया जा रहा

author-image
Sanjeet Kumar
CG Naxal Operation

CG Naxal Operation

CG Naxal Operation: छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली ऑपरेशन जारी है। इसी के साथ ही लोन वर्राटू अभियान, पुनर्वास नीति के तहत नक्‍सलियों को घर वापसी के लिए सरकार के द्वारा प्रेरित भी किया जा रहा है। सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर लगातार नक्‍सली अब हथियार छोड़ रहे हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1884547557805953524

इस बार नारायणपुर जिले के नक्‍सलाइट (CG Naxal Operation) इलाके की कुतुल एरिया कमेटी नक्‍सल संगठन ने सरेंडर किया है। इस संगठन के 29 माओवादियों ने एक साथ सरेंडर किया है। इसमें 7 महिला नक्‍सली भी शामिल हैं।

700 से ज्‍यादा नक्‍सली कर चुके हैं सरेंडर

सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर पिछले एक साल में छत्‍तीसगढ़ (CG Naxal Operation) में 700 से ज्‍यादा नक्‍सलियों ने सरेंडर कर हथियार छोड़े हैं। इसी के साथ ही इनको पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक मदद देकर मुख्‍य धारा से भी जोड़ा गया है। इसी के तहत अब फिर से एक साथ 29 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इन माओवादियों ने नारायणपुर SP प्रभात कुमार के समक्ष आकर सरेंडर किया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में ड्रग्‍स विभाग का छापा: कवर्धा की गुड़ फैक्ट्रियों में मिला था 310 क्विंटल पत्‍थर पाउडर, फिर बड़ी कार्रवाई

Advertisment

कमजोर हो रहा नक्‍सलियों का कुनवा

सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर नक्‍सली (CG Naxal Operation) अब हथियार छोड़ने लगे हैं। इसी के साथ ही अब हमारी पुलिस फोर्स उनके इलाकों में घुसकर सफाया कर रही है। पिछले एक साल की मुठभेड़ की बात करें तो बड़ी संख्‍या में नक्‍सलियों को ढेर किया है। वहीं कई नक्‍सलियों करे अरेस्‍ट भी पुलिस फोर्स ने किया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में एसएमएस भर्ती: अब लिखित परीक्षा नहीं इंटरव्‍यू देकर सीधे हो जाएगी कृषि विज्ञान केंद्रों में नियुक्ति

naxal Naxalites Surrender in Narayanpur Maoists Surrender Policy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें