/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-News_20251023_200103_0000.webp)
Narayanpur Food Poisoning Case: नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ (Abujhmad) के गोट गांव (Got Village) में आयोजित एक छठी कार्यक्रम (Chhathi Function) के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खाना खाने के कुछ घंटे बाद ही ग्रामीणों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। बताया जा रहा है कि दूषित भोजन (Contaminated Food) खाने से फूड प्वॉइज़निंग (Food Poisoning) की स्थिति बन गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस घटना में अब तक पांच ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग बीमार हैं। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर
जैसे ही घटना की जानकारी नारायणपुर स्वास्थ्य विभाग (Narayanpur Health Department) को मिली, टीम तुरंत अबूझमाड़ के गोट गांव पहुंची। वहां प्रभावित ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार (First Aid) दिया गया। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र (Health Centre) भेजा गया है।
वहीं भैरमगढ़ (Bhairamgarh) से भी एक विशेष मेडिकल टीम (Medical Team) को राहत और इलाज के लिए रवाना किया गया है। एक गंभीर मरीज को भैरमगढ़ उप-स्वास्थ्य केंद्र (Sub Health Centre) में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
दूषित भोजन बना मौत का कारण
गांव के निवासियों के अनुसार, छठी के भोजन में कुछ ऐसा था जिससे कई लोगों की तबीयत एक साथ खराब हो गई। पहले उल्टी और दस्त की शिकायतें आईं, फिर कुछ ही घंटों में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि कार्यक्रम में इस्तेमाल किए गए पानी या दाल-भात में कुछ गड़बड़ी हो सकती है।
प्रशासन ने बरती सतर्कता, जांच जारी
नारायणपुर जिला प्रशासन (Narayanpur District Administration) ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने मृतकों के पोस्टमॉर्टम (Post-Mortem) के लिए टीम भेजी है ताकि वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
विभागीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे खुले या संदिग्ध भोजन का सेवन न करें और किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल पहुंचें।
यह भी पढ़ें: सीएम साय का बड़ा बयान: IPS रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच होगी, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई तय
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें