Narayanpur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) जिले के अबूझमाड़ (Abujhmad) इलाके में सुरक्षा बल और नक्सलियों (Naxalites) के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हो गई। पुलिस ने मृत नक्सली की पहचान सोढ़ी विमला (Sodi Vimla) के रूप में की है। वह प्लाटून नंबर 16 की पीपीसी सचिव थी और उस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें: रायपुर हाईप्रोफाइल ड्रग्स केस: नव्या और विधि समेत सभी आरोपी 15 सितंबर तक रिमांड पर, पुलिस जांच में क्या पता चला?
हथियार और विस्फोटक बरामद
मुठभेड़ स्थल से जवानों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जब्त किए। इनमें 303 रायफल (303 Rifle), बिजिएल लॉंचर (BGL Launcher), 315 बोर रायफल (315 Bore Rifle), बिजिएल सेल (BGL Shell), जेलेटिन स्टिक (Gelatin Stick), रेडियो (Radio) और नक्सलियों के दैनिक उपयोग के अन्य सामान शामिल हैं। बरामद हथियारों से साफ है कि नक्सली बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।
पुलिस को थी बड़ी कैडर की सूचना
पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि पूर्व बस्तर डिवीजन (Pur Bastar Division) के बड़े नक्सली कैडर इस इलाके में मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर नारायणपुर और दंतेवाड़ा (Dantewada) से डीआरजी (DRG) और एसटीएफ (STF) के जवान संयुक्त ऑपरेशन पर निकले थे। तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने मोर्चा संभाला। इसी मुठभेड़ में सोढ़ी विमला ढेर हो गई।
सोढ़ी विमला लंबे समय से अबूझमाड़ और आसपास के इलाकों में सक्रिय थी। पुलिस के अनुसार, वह कई वारदातों में शामिल रही थी और संगठन में महत्वपूर्ण पद पर थी। उसकी मौजूदगी नक्सलियों के बीच मजबूत पकड़ को दर्शाती थी। उसके मारे जाने को सुरक्षा बल बड़ी सफलता मान रहे हैं।