/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Election-2025.webp)
CG Election 2025
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे। ये लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि पहले डिप्टी सीएम अरुण साव ने दोनों चुनाव एक साथ कराने की मंशा जाहिर की थी। अब हेल्थ मिनिस्टर श्यामप बिहारी जायसवाल ने दोनों चुनाव एक साथ कराने की सरकार की मंशा की बात कही है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1876903114185531720
इधर चुनाव की तैयारी कर रहा राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी प्रदेश में नगरीय निकाय (CG Election 2025) और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। फिलहाल साल बदलने से 1 जनवरी 2025 से मतदाता सूची का अपडेशन चल रहा है। 1 जनवरी तक 18 साल के होने वाले युवाओं को इस चुनाव में पहली बार वोट देने का मौका मिलेगा। इसी के चलते मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2025 को किया जाएगा। इसी के साथ चुनाव की तारीखों का ऐलान भी चुनाव आयोग के द्वारा किया जा सकता है।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ
छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (CG Election 2025) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक साथ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होंगे। हमारी सरकार की मंशा है कि दोनों चुनाव शीघ्र हो। बता दें कि 15 जनवरी तक प्रदेश में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। इसके बाद जल्द ही तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: Mahakumbh Special Trains: मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए चलेंगी 40 ट्रेनें, जानें ट्रेनों की टाइमिंग और फेरे
अरुण साव ने भी जाहिर की थी मंशा
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर हाल ही में बड़ा बयान दिया था। उन्होंने दोनों चुनाव (CG Election 2025) एक साथ कराने की मंशा जाहिर की थी। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह मंशा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था हमारी मंशा चुनाव एक साथ कराने की है, चुनाव की घोषणा एक साथ की जाएगी। इसका कारण भी उन्होंने बताया था। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में दोनों चुनाव यदि अलग-अलग कराते हैं तो 80 दिनों का वक्त लगेगा। जबकि एक साथ चुनाव होंगे तो दोनों चुनाव मात्र 35 दिनों में ही पूरे हो जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Raipur: HMP VIRAS से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, VIRAS को लेकर स्वास्थ्य विभाग में बैठक…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें