Advertisment

CG नगरीय निकाय चुनाव: छत्तीसगढ़ में 72.19 प्रतिशत वोटिंग, कोरिया में सबसे ज्यादा और बिलासपुर में सबसे कम मतदान

CG Nagariya Nikay Chunav Voting Live: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए आज मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। 33 जिलों के नगरपालिकाओं में कुल 72.19% मतदान हुआ है।

author-image
Sanjeet Kumar
cg nagriya nikay chunav

CG Nagariya Nikay Chunav Voting: छत्तीसगढ़ में 2025 के नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। 33 जिलों की नगर पालिकाओं में कुल 72.19% मतदान हुआ। प्रदेश में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 73.07%, महिलाओं का 71.66% और तृतीय लिंग का 19.75% रहा। राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुछ जिलों में मतदान का प्रतिशत बहुत अधिक था, जबकि बिलासपुर और रायपुर जैसे जिलों में यह काफी कम रहा।

Advertisment

कोरिया में सबसे ज्यादा वोटिंग

कोरिया जिले ने 84.97% मतदान के साथ नया रिकॉर्ड बनाया, जबकि गरियाबंद में भी 84.65% मतदाताओं ने अपने वोट डाले।

बिलासपुर में सबसे कम मतदान

राज्य में सबसे कम मतदान बिलासपुर जिले में हुआ, जहां कुल मतदान 51.37% रहा। रायपुर में भी मतदान का प्रतिशत कम रहा, जहां 52.75% मतदाताओं ने वोट डाला।

धमतरी के मतदान केंद्र पर बवाल

धमतरी के मतदान केंद्र 83 के बाहर हंगामा हो गया। जहां BSP महापौर प्रत्‍याशी और कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक आपस में भिड़ गए। आरोप लगाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्षद प्रत्‍याशी के द्वारा पैसे देकर वोट डलवाया जा रहा है। इस आरोप पर जमकर हंगामा होने लगा। मामला शांत कराने पुलिस ने बीच बचाव किया।

Advertisment

दोपहर 2 बजे तक हुई थी 52.68 प्रतिशत वोटिंग

नगरीय निकाय में दोपहर दो बजे तक छह घंटे में 52.68 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है। दोपहर के समय में मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भीड़ ज्‍यादा दिखाई दे रही है। इससे यह माना जा रहा है कि महिलाएं अपने कामों को निपटाकर अब वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंची हैं। महिलाओं में खासा उत्‍साह देखा जा रहा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1889243415709122843

जांजगरी-चांपा में वोटिंग के दौरान पुलिस और कांग्रेस विधायक के बीच विवाद

निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इसी बीच जांजगीर चांपा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस और कांग्रेस विधायक के बीच विवाद हो गया। पुलिस और कांग्रेस विधायक के बीच तीखी बहस हो गई। इस बीच समर्थकों के साथ पुलिस से भिड़े विधायक व्यास कश्यप। यह सदर स्कूल मतदान केंद्र का पूरा मामला है। इस विवाद के दौरान कांग्रेसियों ने कुर्सियां फेंकी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1889245453314597060

गौरेला में मृतक व्‍यक्ति ने डाला वोट, शिकायत

GPM Voting Controversy

छत्तीसगढ़ के सभी निकायों में वोटिंग जारी है। इसी बीच गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मृतक व्‍यक्ति ने भी वोट दिया है। जानकारी मिली है कि गौरेला के मिश्री देवी माध्यमिक स्कूल में वार्ड नं. 02 को मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां वोटिंग जारी है। इसी बीच एक मृत व्यक्ति के नाम से भी इस बूथ पर वोट पड़ा है। इस मृतक नाम आकाश साठे (उम्र 23 वर्ष) बताया जा रहा है, जिसकी मृत्‍यु कुछ समय पहले हो गई थी। यह मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और पीठासीन अधिकारी से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी नीरज साहू ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है। उन्‍होंने इसकी शिकायत पीठासीन अधिकारी से की है।

GPM Voting Controversy Congress

एक वोट के बदले एक बाल्‍टी, वीडियो हुआ वायरल

छत्‍तीसगढ़ नगरीय निकाय में एक वीडियो वायरल (CG Chunav Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो (CG Chunav Viral Video) में कांग्रेस नेताओं ने गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी नेता वोटर्स खरीद रहे हैं। इसके बदले एक वोट एक बाल्‍टी दे रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि उन्‍होंने बड़ी संख्‍या में बाल्‍टी पकड़ी है। यह वीडियो (CG Chunav Viral Video) सूरजपुर का है। कांग्रेस नेताओं ने यह आरोप वार्ड 12 से बीजेपी प्रत्याशी ललित तिवारी पर लगाए हैं। बाल्टी पकड़ने वाले नेताओं ने आरोप लगाया कि पिता को वोट दिलवाने वोटर्स को बाल्टी की रिश्‍वत बेटे के द्वारा दी जा रही है।

CG BJP Candidate Distibyut Balti

धमतरी में आपस मं भिड़े पार्षद प्रत्‍याशी, लोगों ने किया बीच बचाव

धमतरी में निकाय चुनाव की वोटिंग (Chhattisgarh Civic Election Voting) जारी है। शहर के बूथ क्रमांक 61, 62 के बाहर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पार्षद प्रत्याशियों के बीच झूमाझटकी शुरू हो गई। विवाद बढ़ता देख लोगों ने बीच बचाव किया। इस दौरान मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया और बीच बचाव किया।

Advertisment

दोपहर 12 बजे तक रायपुर में 18.40 प्रतिश मतदान

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। दोपहर 12 बजे तक रायपुर में 18.40% वोटिंग हुई है। जगदलपुर में 22.60% वोटिंग, सूरजपुर में 31.72%, अंबिकापुर में 12.73% वोटिंग हुई। इसी के साथ ही रायगढ़ में 22.44, बलौदाबाजार में 27% वोटिंग हुई।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1889205118903455755

छत्‍तीसगढ़ में दो घंटे में 13.41 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की वोटिंग जारी है। छत्तीसगढ़ में(Chhattisgarh Civic Election Voting)  अब तक 13.41 प्रतिशत मतदान है। रायपुर में 10.31% , राजनांदगांव में 15.97% वोटिंग, दुर्ग में 10.34%, दंतेवाड़ा में 14.99% मतदान, मुंगेली में 12.57%, बीजापुर में 10.34% वोटिंग हुई है। प्रदेश में वोटिंग का दौर जारी है। यह वोटिंग प्रतिशत सुबह 10 बजे तक का राज्‍य निर्वाचन आयोग (CG Nikay Chunav Voting) ने जारी किया है।

इसी के साथ ही राजनांदगांव 14.99 प्रतिशत, डोंगरगढ़ नगर पंचायत 16.33 प्रतिशत, छुरिया नगर पंचायत 30.05 प्रतिशत, लाल बहादुर नगर पंचायत 31.93 प्रतिशत, कांकेर जिले में कांकेर नगर पालिका परिषद 17.31 प्रतिशत, पखांजूर नगर पंचायत 19.45 प्रतिशत, भानुप्रतापपुर नगर पंचायत 22.01 प्रतिशत, चारामा नगर (CG Nikay Chunav Voting) पंचायत 22.92 प्रतिशत, अंतागढ़ नगर पंचायत 27.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं जगदलपुर नगर निगम 8.7%, नगर पंचायत बस्तर 13.22%। जशपुर जिले में 17.16 प्रतिशत। जहां जशपुर नगर 12.62%, कुनकुरी 17.39%, बगीचा 19.99%, पत्थलगांव 15.94%, कोतबा 32.05% मतदान हुआ है।

रायपुर में एक साथ तीन पीढ़ियों ने किया मतदान

रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग के दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला। जहां एक साथ तीन पीढ़ियों ने मतदान (Chhattisgarh Civic Election Voting) किया।  कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने तीन पीढ़ियों (CG Nikay Chunav Voting) के साथ मतदान किया। उन्‍होंने अपने बेटे पंकज शर्मा, पोते मानस शर्मा के साथ मतदान किया। वहीं उन्‍होंने कहा कि EVM मशीनों को लेकर शिकायतें मिल रही है। इसको लेकर उन्‍होंने चिंता जाहिर की है। वे कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे हैं।

जशपुर में एक ही मशीन में दो बार वोट डालने पर कन्‍फ्यूज हो रहे मतदाता

जशपुर में वोटिंग जारी है। जहां बगीचा के नगर पंचायत (CG Nikay Chunav Voting) में पांच अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी हैं। जहां आदर्श मतदान (Chhattisgarh Civic Election Voting) केंद्र बनाया गया है। जहां मतदाताओं को एक ही मशीन में दो प्रत्‍याशी को वोट देने में समस्‍या हो रही है। ऐसे में कर्मचारी उन्‍हें मतदान करने के लिए समझा रहे हैं। अब मतदाताओं के सामने अपने प्रतिनिधि को वोट देने में कन्‍फ्यूजन हो रहा है। हालांकि वे वोट डाल रहे हैं।

धमतरी में वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग की मौत

धमतरी में अपना मतदाधिकार का प्रयोग करने वाले बुजुर्ग की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग को अटैक आया था। नगर पंचायत के बूथ क्रमांक 14 का मामला बताया जा रहा है। जहां कुंज बिहारी देव के रूप में बुजुर्ग की शिनाख्त हुई है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1889180910983021012

राजनांदगांव में दो घंटे से EVM बंद

राजनांदगांव के वार्ड नंबर 25 मतदान केंद्र 76 में गड़बड़ी (CG Nikay Chunav Voting) सामने आई है। जहां रूम नंबर 5 की EVM पिछले 2 घंटे से बंद पड़ी है। वार्ड के मुनिसिपल स्कूल मतदान केंद्र में वोटिंग नहीं हो पा रही है। मतदान के लिए मतदाता लंबी कतार में लगे हुए हैं।

दुर्ग से बीजेपी प्रत्‍याशी ने डाला वोट

दुर्ग में वोटिंग जारी है। जहां बीजेपी महापौर प्रत्याशी मतदान केंद्र पहुंची। जहां उन्‍होंने मतदान किया। अलका बाघमार ने कहा उन्‍होंने विकास के मुद्दे को लेकर मतदान किया। वहीं उन्‍होंने दावा किया कि ट्रिपल इंजन की सरकार बन रही है। उन्‍होंने कहा कि इंदौर की तर्ज पर दुर्ग बनेगा। शहर में साफ-सफाई और सुव्यवस्थित होगा शहर।

डिप्‍टी सीएम ने कतार में खड़े होकर डाला वोट

Deputy CM Arun Sao

बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान डिप्‍टी सीएम (CG Nikay Chunav Voting) अलग ही अंदाज में दिखे। डिप्‍टी सीएम अरुण साव ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। इस दौरान वे काफी समय तक लंबी कतार में खड़े रहे। उनका जब नंबर आया तब उन्‍होंने वोट किया। वे सुबह-सुबह शहर के सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र अपने परिवार के साथ पहुंचे और मतदान किया।

अधिकारियों ने डाला वोट

IAS-IPS Officers Voted

आज नगरीय निकायों के लिए मतदान जारी है। रायपुर कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी  गौरव कुमार सिंह न पत्नी के साथ वोट डाला। इस दौरान मतदाताओं से उन्‍होंने उत्‍साह से वोटिंग करने के लिए अपील की। कोरबा कलेक्टर आकाश छिकारा ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला। वहीं एसपी विवेक शुक्ला ने भी वोट डाला। उन्‍होंने लोगों से ज्‍यादा से ज्‍यादा वोट करने की अपील की।

रायपुर में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी

रायपुर में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मतदाताओं (CG Nikay Chunav Voting) में उत्साह, पोलिंग बूथों पर भारी भीड़ दिख रही है। रायगढ़ में ओपी चौधरी ने वोट डाला है। रायपुर BJP मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने भी वोट डाला है। जगदलपुर में किरण देव ने मतदान किया है। 49 नगरपालिका परिषद के लिए मतदान जारी है।

बीजेपी प्रत्‍याशी ने डाला वोट 

Kiransingh Deo

बीजेपी छत्‍तीसगढ़ के प्रदेश अध्‍यक्ष किरण सिंह देव ने मतदान किया है। वे अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे।

जगदलपुर में शुरू नहीं हो सकी वोटिंग

जगदलपुर के महाराणा प्रताप वार्ड 47 में वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है। यहां EVM में खराबी (CG Nikay Chunav Voting) के कारण यह समस्‍या हुई है। इसके कारण मतदान शुरू नहीं हो सका है। मतदाता केंद्र में कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जहां लोग बड़ी संख्‍या में लोग सुबह से ही पहुंच गए हैं। वार्ड के रमैया वार्ड के मतदान केंद्र में भी EVM में गड़बड़ी सामने आई है।

रायपुर के वार्ड 50 में ईवीएम खराब 

Raipur Nagariya Nikay Chunav

रायपुर के विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 50 के पोलिंग बूथ में ईवीएम खराब होने से आधे घंटे से खड़े मतदाता। इस दौरान वोटर्स ने नाराजगी भी जाहिर की। सूचना के बाद निर्वाचन आयोग की टीम मौके पर पहुंची और ईवीएम को बदला गया।

सूरजपुर में 5 EVM खराब

सूरजपुर में नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग के चलते मतदान केंद्र 5 की EVM खराब हो गई है। जहां मतदान केंद्र के बाहर लगी लंबी कतार लगी हुई है। जिला निर्वाचन की टीम EVM बदलने में जुटी हुई है। मतदान शुरू होते ही बटन में आई खराबी।

बीजापुर में मतदान से पहले ही EVM खराब

बीजापुर के वार्ड क्रमांक 14 में मॉक पोल के दौरान ईवीएम खराब हो गई हैं। सूचना के बाद टीम पहुंची और ईवीएम को बदला गया। इस दौरान कुछ देर के लिए मतदान रुका रहा। हालांकि शुरुआत के समय में ही ऐसी स्थिति बनी थी। लेकिन अब मतदान सुचारू रूप से जारी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1889142125171777662

वोटिंग से पहले मंदिर पहुंचे बीजेपी प्रत्‍याशी

जगदलपुर में नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग से पहले दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे संजय पांडे। बीजेपी के महापौर संजय पांडे ने देवी के दर्शन किए। उनके साथ पत्नी रेखा पांडे भी मौजूद रहीं। जहां मंदिर में पत्‍नी के साथ प्रत्‍याशी संजय पांडे ने पूजा अर्चना की।

44 लाख से अधिक मतदाता डालेंगे वोट

छत्‍तीसगढ़ के नगरीय निकायों में कुल 44,74,269 मतदाता आज अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिला और 512 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों में उमड़ रही है। केंद्रों पर पिंक बूथ भी बनाए गए हैं।

114 नगर पंचायत में भी डाले जाएंगे वोट

छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकायों के अलावा 114 नगर पंचायत में भी वोट डाले जा रहे हैं। इसकी शुरुआत हो गई है। मतदान केंद्रों पर मतदाता बड़ी संख्‍या में वोट डालने के लिए पहुंचे हैं। सुबह से ही मतदाताओं के मतदान केंद्रों पर भीड़ लगी हुई है।

5,970 मतदान केंद्र बनाए गए

Nagariya Nikay Chunav

नगर निगम चुनाव के लिए 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 1,531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं। इसी के साथ ही इन मतदान केंद्रों में पिंक बूथ भी बनाए गए हैं। वहीं इन केंद्रों पर दिव्‍यांगों और बुजुर्गों के लिए व्‍हील चेयर की सुविधा दी गई है। वहीं वोटर्स के लिए सेल्‍फी पॉइंट भी बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन: निकाय चुनाव से पहले 50 लाख की अवैध शराब जब्त, मतदाताओं को बांटी जानी थी लिकर

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होगा मतदान

मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से किया जाएगा। आज प्रदेश के मेयर, अध्‍यक्ष और पार्षद पद के प्रत्‍याशियों की किस्‍मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इनकी किस्‍मत और भविष्‍य आज मतदाताओं के हाथ में हैं। जनता अगले पांच साल के लिए किसे अपना प्रतिनिधि चुनेगी।

कहां किनके बीच होगा कड़ा मुकाबला

रायपुर

बीजेपी- मीनल चौबे, कांग्रेस- दीप्ती दुबे

बिलासपुर

बीजेपी-पूजा विधानी, कांग्रेस- प्रमोद नायक

दुर्ग

बीजेपी- अलका बाघमार, कांग्रेस- प्रेमलता पोषण साहू

राजनांदगांव

बीजेपी- मधुसुदन यादव, कांग्रेस- निखिल द्विवेदी

अंबिकापुर

बीजेपी-  मंजूषा भगत, कांग्रेस- डॉ. अजय तिर्की

जगदलपुर

बीजेपी- संजय पांडे, कांग्रेस- मलकीत सिंह गैदू

धमतरी

बीजेपी- जगदीश रामू मोहरा, कांग्रेस- फॉर्म निरस्त

रायगढ़

बीजेपी- जीवर्धन चौहान, कांग्रेस- जानकी काटजू

कोरबा

बीजेपी- संजू देवी राजपूत, कांग्रेस- उषा तिवारी

चिरमिरी

बीजेपी- रामनरेश राय, कांग्रेस- डॉ. विनय जायसवाल

निगमों का सियासी इतिहास

रायपुर

2004- सुनील सोनी, बीजेपी

2010- किरणमयी नायक, कांग्रेस

2015-16- प्रमोद दुबे, कांग्रेस

2019-20- एजाज ढेबर, कांग्रेस

कोरबा

2004- लखन लाल देवांगन, बीजेपी

2010- जोगेश लाम्बा, बीजेपी

2015-16- रेणु अग्रवाल, कांग्रेस

2019-20- राजकिशोर प्रसाद, कांग्रेस

चिरमिरी

2004- सुभाषिनी सिंह, कांग्रेस

2010- डमरू बेहरा, बीजेपी

2015-16- के डमरू रेड्डी, निर्दलीय

2019-20- कंचन जायसवाल, कांग्रेस

जगदलपुर

2004- गीतेश मल, बीजेपी

2010- किरण देव, बीजेपी

2015-16- जतिन जायसवाल, कांग्रेस

2019-20- सफीरा साहू, कांग्रेस

दुर्ग

2004- सरोज पांडे, बीजेपी

2010- डॉ. शिव कुमार तमेर, बीजेपी

2015-16- चंद्रिका चंद्राकर, बीजेपी

2019-20- धीरज बाकलीवाल, कांग्रेस

राजनांदगांव

2004- शोभा सोनी, बीजेपी

2010- नरेश डाकलिया, कांग्रेस

2015-16- मधुसूदन यादव, बीजेपी

2019-20- हेमा देशमुख, कांग्रेस

रायगढ़

2004- जेठूराम मनहर, कांग्रेस

2010- महेंद्र चौहथा, बीजेपी

2015-16- मधु किन्नर, निर्दलीय

2019-20- जानकी काट्जू, कांग्रेस

अंबिकापुर

2004- प्रबोध मिंज, बीजेपी

2010- प्रबोध मिंज, बीजेपी

2015-16- डॉ. अजय कुमार तिर्की, कांग्रेस

2019-20- डॉ. अजय कुमार तिर्की, कांग्रेस

धमतरी

2014 में नगर निगम बनी धमतरी

2015-16- अर्चना चौबे, बीजेपी

2019-20- विजय देवांगन, कांग्रेस

बिलासपुर

2004- अशोक पिंगले, बीजेपी

2010- वाणी राव, कांग्रेस

2015-16- किशोर राय, बीजेपी

2019-20- रामशरण यादव, कांग्रेस

15 फरवरी को आएंगे नतीजे

प्रदेश में निकायों के लिए वोटिंग एक ही चरण में आयोजित की जा रही है। इसके लिए आज वोटिंग के बाद 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी और चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: CG Nikay Chunav 2025: नगरीय निकाय के लिए आज होगा मतदान, 44 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों का चुनाव

raipur bilaspur durg Ambikapur CG Nagariya Nikay Chunav CG Nagariya Nikay Chunav 2025 nikay chunav Voting nikay chunav Live nikay chunav live Updates CG nagariya Nikay chunav raipur CG CIVIC ELECTION cg municipal election Chhattisgarh Voting Percentage Chhattisgarh Municipal Election Voting Percentage cg nikay chunav voting pratishat Chhattisgarh civic election voting CG Nikay Chunav Voting CG Chunav Viral Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें