CG Nagariya Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव से ने नगरीय निकाय चुनाव को बड़ा बयान दिया है. सीएम ने स्पष्ट किया कि “प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव टलेगा नहीं, हालांकि इसमें थोड़ी देरी जरूर हुई है.
सीएम ने कहा कि चुनाव के विलंब के कारण प्रशासक को नियुक्त करना पड़ा था, लेकिन चुनाव निर्धारित समय पर होगा. उन्होंने बताया कि 350 करोड़ रुपये से अधिक के कामों का लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय में प्रशासक की नियुक्ति अस्थायी है और चुनाव निश्चित रूप से होंगे. आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी महीने में होंगी. ऐसे में माना जा रहा है कि शहरी निकाय चुनाव बोर्ड परीक्षा के बाद हो सकते हैं.
15 जनवरी को आएगी फाइनल वोटर लिस्ट
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि चुनाव कुछ समय के लिए टल सकते हैं।
वहीं वार्डों इ आरक्षण का काम पूरा हो चुका है। राजधानी रायपुर में मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया बाकी है। जिसके लिए 7 जनवरी कि तरीक तय की गई है।
आयोग इन जरुरी प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करने में जुटा हुआ है।
डिप्टी सीएम अरुण साव का ऐलान: छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर से होंगे चुनाव, नगरीय निकाय- पंचायत इलेक्शन हो सकते हैं साथ
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को एक साथ कराने की तैयारी की जा रही है। वहीं वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब नगर निगम महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष के आरक्षण की प्रक्रिया होना है जो 7 जनवरी को होगी। इसी बीच नगरीय प्रशासन मंत्री, डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है।
अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में नगरीय निकाय (CG Nikay Chunav) के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि निकाय और पंचायत चुनाव बोर्ड की परीक्षाओं से पहले ही हो जाएंगे। इससे ऐसा माना जा रहा है कि 7 जनवरी 2025 के बाद चुनाव (CG Local Body Election) आचार संहिता लग सकती है और एक साथ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव हो सकते हैं। ये दोनों चुनाव फरवरी में ही पूरे होने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर…