Advertisment

CG Murder Update : दूल्हा-दुल्हन मर्डर केस में बड़ा खुलासा, नार्को टेस्ट की मांग

CG Murder Update : दूल्हा-दुल्हन मर्डर केस में बड़ा खुलासा, नार्को टेस्ट की मांग, Big disclosure in bride and groom murder case, demand for narco test

author-image
Bansal News
CG Murder Update : दूल्हा-दुल्हन मर्डर केस में बड़ा खुलासा, नार्को टेस्ट की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में हुए लव, निकाह और मर्डर मिस्ट्री में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस केस में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक का कथित अफेयर लड़की के साथ था। बता दें कि बंद कमरे में 21 फरवरी को रिसेप्शन से पहले दूल्हा- दुल्हन के खून से लतपथ मिले शवों के मामले में टिकरापारा थाना पुलिस ने संदेही ब्यूटीशियन के बयान दर्ज किए थे। प्रत्यक्षदर्शि के बयान के आधार पर पुलिस का दावा है कि असलम ने पहले कहकशां की हत्या की, फिर खुद आत्महत्या कर ली। अब इस मामले में पुलिस ने जिस युवक को हिरात में लिया उससे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए युवक का नार्को टेस्ट कराए जाने की बात भी कही जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक मौदहापारा का रहने वाला है। पता चला है कि 19 फरवरी को इस युवक ने असलम को रिलेशनशिप की बात बताई थी।

Advertisment

double murder update

हलांकि, जानकारी के अनुसार पुलिस ने अब तक हत्या का केस भी दर्ज नहीं किया है। उधर कपड़ों में निशान न होने की वजह से डॉक्टर भी पीएम में करने में उलझे हुए हैं, जिसके चलते पीएम रिपोर्ट भी अटकी हुई है। दुल्हन के शरीर पर 40 तो दूल्हे शरीर पर 32 बार चाकुओं के गहरे घाव हैं।

Raipur crime news

इससे पहले ब्यूटीशियन से लिए गए बायानों फोन काल का नया मोड़ सामने आया है। ब्यूटीशियन के बताए अनुसार जब वह दूल्हा असलम और -दुल्हन कहकशां बानो का मेकअप करने के लिए 21 फरवरी को कमरे में पहुंची तो दोनों ही बहुत खुश नजर आ रहे थे। कहकशां बानो असलम के चेहरे पर ब्लीच लगा रही थी, दोनों के हाव-भाव और बातचीत से ब्यूटीशियन को असहज महसूस होने पर बाहर के कमरे में आकर बैठ गई।

bride and groom murder

ब्यूटीशियन के मुताबिक कुछ देर बाद उसे फिर से कमरे में बुला लिया गया, लेकिन इसी बीच किसी का फोन आने पर असलम करीब आधे घंटे तक बात करता रहा। कुछ ही देर में ब्यूटीशियन को कमरे के बाहर भेज दिया गया और अंदर से दवाजे की कुंडी लगा ली गई। करीब 7 बजे कमरे से विवाद की आवाज आना शुरू हुई और 15 मिनट के अंदर ही दोनों खून से लतपथ हो गए।

Advertisment

Raipur murder case

बता दें कि कहकशां बानो और असलम दोनों की एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। लव मैरिज करने के बाद रिसेप्शन के दिन ही दोनों के शव कमरे में खून से लतपथ मिले थे। पुलिस को आशंका है कि दोनों ने ही एक-दूसरे पर चाकू से कई वार किए हैं, जिससे दोनों की मौत हो गई। हालांकि मामले में घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों के बयान भी लिए जा रहे हैं।

CG crime news

21 फरवरी की रात बंद कमरे में दोनों की लाशें मिली थीं। दूल्हे की गर्दन के साथ ही अन्य जगह पर चाकुओं के निशान थे। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों के ही शरीर पर करीब 72 बार चाकुओं से गोदे जाने के निशान पाए गए हैं। मामले में दूल्हे द्वारा दुल्हन की हत्या करने के बाद खुद को चाकु मारे जाने के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है।

Raipur Murder Update

बता दें कि 24 साल के असलम ने राजातालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानो से 19 फरवरी को निकाह किया था। 21 फरवरी को शहर के शास्त्री बाजार के सीरत मैदान में पार्टी की तैयारियां जारी थीं, लेकिन बृज नगर स्थित मकान के कमरे में यह घटना हो गई। कहकशां राजातालाब इलाके की रहने वाली थी।

Advertisment
Chhattisgarh raipur raipur crime news love Murder Mystery bride and groom murder double murder update Raipur Murder Update big disclosure in bride and groom murder case CG Murder Update demand for narco test nikah Raipur murder case CG crime news youth arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें