Advertisment

CG Murder Case : पकड़ा गया युवती की हत्या का आरोपी, दूसरे राज्य में मिली थी अधजली लाश

author-image
Bansal News
CG Murder Case : पकड़ा गया युवती की हत्या का आरोपी, दूसरे राज्य में मिली थी अधजली लाश

रायपुर। दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तरह ही एक मामला अब छत्तीसगढ़ में भी सामने आया है। यहां एक युवती के दोस्त ने ही उसे उड़ीसा ले जाकर मौत के घाट उतार दिया और युवती के परिजनों को युवती के वाट्सएप मैसेज दिखाकर भ्रमित करता रहा। हलांकि, मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कोलकाता भागने के फिराक में था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

बता दें कि कोरबा निवासी 26 साल की युवती तनु कुर्रे रायपुर में एक्सिस बैंक की मोवा ब्रांच में काम करती थी। इस बीच उसकी मुलाकात एक व्यापारी सचिन अग्रवाल से हुई। दोनों के बीच हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। जानकारी के अनुसार सचिन अग्रवाल ओडिशा बलांगीर रहने वाला है, जो अपने व्यापारिक कार्य के चलते रायपुर आता था और इसी बीच तनु से मुलाकात करता था।

publive-image

जब 21 नवंबर 2022 को तनु ने परिजनों का फोन नहीं उठाया तो परिजन कोरबा से रायपुर पहुंचे और खोजबीन शुरू की, लेकिन देर रात तक जब उन्हें तनु की खबर नहीं मिली तो उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। मोवा थाना पुलिस ने 22 नवंबर को तनु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। एक तरफ परिजन तनु की गुमशुदगी को लेकर परेशान थे तो दूसरी तरफ आरोपी सचिन तनु के परिजनों के संपर्क में रहते हुए उन्हें भ्रमित करता रहा। वह तनु के वाट्सएप मैसेज जरिये परिजनों को यह भरोसा दिलाता रहा कि वह सुरक्षित है।

छत्तीसगढ़ पुलिस गुमशुदा तनु की तलाश कर रही थी, इसी बीच ओडिशा पुलिस ने छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्‍यों से गुमशुदा इंसानों की जानकारी मांगते हुए बताया कि ओडिशा बलांगीर जिले में तुरईकेला के जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिली है। जब 30 नवबंर को युवती के शव की फोटो परिजनों के दिखाई गई तो उन्होंने तनु को पहचान लिया।

Advertisment

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक सचिन 21 नवंबर को बैंक से निकलने के बाद तनु को अपने साथ ले जाते दिखाई दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने ओडिशा में पहले युवती हत्‍या की, इसके बाद उसकी लाश को बलांगीर तुरईकेला के जंगल में उसके शव को पेट्रोल या किसी अन्य केमिकल से अधजला कर दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी फरार बताया जा रहा है। ओडिशा और छत्‍तीसगढ़ पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Chhattisgarh raipur murder murder news Delhi Murder murder case Murder In Delhi Delhi Murder News delhi double murder delhi girl murder delhi murder case shraddha murder case mehrauli murder accused aftab mehrauli murder case shraddha murder murder of girlfriend aftab gf muder case boyfriend murders his girlfrind child murder Dead body of girl from Chhattisgarh found in Odisha forest cg murder case delhi girl murder case delhi murder case aftab delhi murder case live delhi murder news live Male friend killed the girl murder of CG girl murder sheet recent murder case in delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें