रिपोर्ट: प्रमोद शेन्डे, राजनांदगांव
Nagariya Nikay Chunav 2024: छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो गया है। जोकि दो दिनो तक चलेगा। करीब 2000 अधिकारी कर्मचारियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चुनाव सम्पन्न कराने की बारीकियां बताईं जा रहीं हैं।
जिला उप निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि पंचायत एवं नगरीय निकाय (Nagariya Nikay Chunav 2024) के चुनाव वैलेट पेपर से कराए जाएंगे। जिला प्रशासन ने मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है। चुनाव निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इस प्रशिक्षण में जिलेभर से अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए हैं, जिनकी ड्यूटी चुनाव निर्वाचन में लगना है।
2 हजार कर्मचारियों को प्रशिक्षण
राजनांदगांव जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव (Nagariya Nikay Chunav 2024) के लिए चुनाव अधिकारी कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण दे रहे हैं। जो कि दो दिनों तक चलेगा। करीब 2000 अधिकारी कर्मचारियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चुनाव सम्पन्न कराने बारिकियां बताई जा रही हैं।
राज्य निर्वाचन ने नहीं की घोषणा
त्रि- स्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव (Nagariya Nikay Chunav 2024) के लिए निर्वाचन आयोग ने अभी तिथि की घोषणा नहीं की है। हालांकि राजनांदगांव जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव समपन्न कराने वाले अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण का दौर शुरू हो गया है।
इसके लिए जिले के म्युनिसिपल हाई स्कूल को प्रशिक्षण केन्द्र बनाया गया है। दो पालियों में करीब 2000 अधिकारी-कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा चुनाव प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण दो दिनों तक चलेगा। इन्हे मतदान सामाग्री प्राप्त करने से लेकर मतदान केन्द्रों में मतदान कराने सहित मतगणना की बारिकिया बताई जा रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें: सुबह के नाश्ते में बनाएं क्रंची और स्वादीष्ट कॉर्न कटलेट, बच्चों को आएगा काफी पसंद, जाने बनाने की रेसिपी
अलग-अलग रहेंगे वैलेट पेपर
जिला उप निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव (Nagariya Nikay Chunav 2024) वैलेट पेपर से कराए जाएंगे। महापौर और वार्ड पार्षद के लिए अलग-अलग वैलेट पेपर एक मतदान केन्द्र में होंगे। वहीं पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत जनपद पंचायत सरपंच और पंच के लिए एक बूथ में चार वैलेट पेपर होंगे।
19 दिसंबर से वार्ड आरक्षण प्रक्रिया
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव (Nagariya Nikay Chunav 2024) के लिए जिला प्रशासन ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। वहीं वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया 19 दिसंबर से की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि 20 दिसंबर के बाद चुनाव के लिए आचार संहिता लगने की संभावना बनी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें: 500 रुपए के लिए लड़की को बनाया बंधक: कांकेर से आदिवासी युवती को AIIMS में काम दिलाने के बहाने बुलाया, पुलिस ने छुड़ाया