Advertisment

CG में महापौर आरक्षण: तीन दिन बाद तय हो जाएगा रायपुर में किस वर्ग का होगा मेयर, निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्‍द

CG Mayor Reservation Municipal Body Election 2024 Update; तीन दिन बाद तय हो जाएगा रायपुर में किस वर्ग का होगा मेयर, निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्‍द

author-image
Sanjeet Kumar
CG Mayor Reservation

CG Mayor Reservation

छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। राज्‍य निर्वाचन आयोग के द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है। वहीं छत्‍तीसगढ़ में महापौर के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 27 दिसंबर की तारीख तय की गई है। इस दिन रायपुर महापौर तय हो जाएगा। इसमें यह साफ हो जाएगा कि किस वर्ग का महापौर राजधानी को मिलने वाला है।

Advertisment

महापौर आरक्षण की प्रक्रिया तीन दिन बाद रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय ऑडिटोरियम में लॉटरी के माध्‍यम से पूरी की जाएगी। इसकी प्रक्रिया सुबह 10.30 बजे से शुरू हो जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों नगरीय प्रशासन विभाग ने वार्डों का आरक्षण किया था। उस समय महापौर आरक्षण शेष रह गए था। इसी के साथ ही नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के अध्‍यक्षों के पदों का भी आरक्षण तय हो जाएगा।

प्रदेश के 14 निगमों का होगा आरक्षण

CG Mayor Reservation Date Letter

रायपुर समेत प्रदेश के 14 नगर निगमों में मेयर का आरक्षण होगा। इधर रायपुर नगर निगम महापौर सीट की बात करें तो यहां सामान्य नहीं रहेगी। सामान्य महिला, ओबीसी और ओबीसी महिला में से किसी एक वर्ग के लिए आरक्षण होगा। राजनीतिक जानकार बताते हैं कि निगमों में आरक्षण रोटेशन के तहत होगा।

वर्तमान में प्रदेश में कहां किस वर्ग का महापौर

ये खबर भी पढ़ें: CG Weather cold: छत्तीसगढ़ में फिलहाल सर्दी से राहत का दौर जारी, हवा में नमी से बढ़ेगा टेम्प्रेचर

Advertisment

अनारक्षित वर्ग

रायपुर

बिलासपुर

भिलाई

दुर्ग

कोरबा

जगदलपुर (अनारक्षित महिला)

चिरमिरी (अनारक्षित महिला)

ओबीसी वर्ग

धमतरी

कोरबा

रिसाली

राजनांदगांव (ओबीसी महिला)

एससी वर्ग

भिलाई चरौदा

रायगढ़ (अनुसूचित जाति महिला)

एसटी वर्ग

अंबिकापुर

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस आज: झूठ, दिखावा, भ्रामकता के शिकंजे में उपभोक्ता, जानें अपने अधिकार

CG Mayor Reservation Municipal Body Election CG State Election Commission
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें