Advertisment

CG नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी: 15 दिसंबर के बाद कभी भी लग सकती है आचार संहिता, 50% आबादी के हिसाब से OBC को आरक्षण

CG OBC Reservation Update Nagariya Nikay Chunav 2024: CG नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी, 15 दिसंबर के बाद कभी भी लग सकती है आचार संहिता, OBC को 50% आरक्षण

author-image
Sanjeet Kumar
CG OBC Reservation Update

CG OBC Reservation Update

CG OBC Reservation Update: छत्‍तीसगढ़ में अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। 11 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसी के चा से पांच दिन के अंदर वार्ड वार आबादी के आनुसार आरक्षण की सूची भी जारी की जा सकती है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों (CG Nagariya Nikay Chunav) की घोषणा 15 से 20 दिसंबर के बीच में लग सकती है।

Advertisment

बता दें कि नगरीय निकाय चुनावों (CG Nagariya Nikay Chunav) आरक्षण (CG OBC Reservation Update) की सूची जारी करने के बाद वार्ड में ओबीसी वर्ग की जनसंख्‍या की स्थिति का भी पता चल जाएगा। इसी के साथ ही ओबीसी को इस बार वार्ड की जनसंख्‍या 50 प्रतिशत होने पर आरक्षण मिलेगा। वार्डों आरक्षण सूची के जारी होने के बाद तय हो जाएगा कि किस वार्ड से OBC, SC-ST के नेता चुनाव लड़ सकेंगे।

ओबीसी को मिलेगा आबादी पर आरक्षण

CG Nagariya Nikay Chunav

बता दें कि हाल ही में हुई मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय (CM Vishudeo Sai) की कैबिनेट बैठक में सरकार ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरा नगरीय निकायों में 50 प्रतिशत आबादी के अनुसार OBC आरक्षण (CG OBC Reservation Update) देने का निर्णय लिया गया।

इस पर अब राज्यपाल ने भी सहमति जता दी है। इसी के साथ ही इस निर्णय को राजपत्र में शामिल किया गया है। इससे पहले OBC को 25 प्रतिशत तक प्राथमिकता मिलती थी। इसी के साथ ही ये शर्त भी है कि जिन क्षेत्रों में ST-SC का पहले से ही आरक्षण 50 प्रतिशत या फिर उससे अधिक है तो ऐसे वार्डों में OBC को आरक्षित नहीं किया जा सकेगा।

Advertisment

ओबीसी वार्डों की बढ़ सकती है संख्‍या

बता दें कि नगरीय निकायों में पिछड़ा वर्ग आयोग ने ओबीसी (CG OBC Reservation Update) आबादी का सर्वे कराया था। यह सर्वे केवल मतदाताओं का ही किया गया था। इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि रायपुर नगर निगम में OBC के लिए कुछ वार्ड आरक्षित होंगे। इनकी संख्‍या में भी बढ़ोतरी हो सकती है। क्‍योंकि रायपुर में कई इलाके ऐसे हैं, जहां OBC की आबादी अधिक है, इससे OBC वार्डों की संख्‍या में भी इजाफा होगा। हालांकि जहां आदिवासी आबादी ज्‍यादा है, वहां OBC को मौका नहीं दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: CG Weather: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, कुछ जगहों पर गिर सकता है पानी, फेंगल का असर कम

अलग-अलग चरणों में होगा निकाय चुनाव

Bilaspur Nagar Nigam

बता दें कि 2019 में पिछला नगर निगम चुनाव (CG Nagariya Nikay Chunav) बैलेट पेपर से कराया गया था। प्रदेश में नगर निगम, पालिका व पंचायत चुनाव प्रदेश में एक साथ होंगे, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। ये त्रिस्‍तरीय चुनावों की घोषण एक साथ हो सकती है। हालांकि चुनाव अलग-अलग चरणों में आयोजित किए जाएंगे।

Advertisment

जानकारी मिल रही है कि शहरी चुनाव (CG Nagariya Nikay Chunav) नगर निगम EVM और पंचायत के चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने पर विचार चल रहा है। बैलेट पेपर की आवश्‍यकता इस वजह से पड़ सकती है, क्‍योंकि उम्‍मीदवार ज्‍यादा मैदान में उतरेंगे। बता दें कि पिछली बार निकाय चुनाव में मतदाताओं ने एक-एक वोट डाला था, क्‍योंकि पार्षद को ही चुनना था, लेकिन इस बार पार्षद, अध्‍यक्ष और मेयर के भी वोट डलेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: हथबंध-तिल्‍दा नेवरा सेक्‍शन में मेंटेनेंस: रायपुर से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनें रद्द, ट्रैक पर 9 दिसंबर तक मरम्‍मत

nagariya nikay chunav CG municipal body election date OBC reservation update BJP-Congress controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें