Advertisment

मुंगेली पुलिस ने ऑपरेशन बाज में की बड़ी कार्रवाई: ब्राउन शुगर और चरस के साथ युवक और नाबालिग रंगे हाथों गिरफ्तार

Mungeli Operation Baaz: मुंगेली पुलिस ने ऑपरेशन बाज में की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर और चरस के साथ युवक और नाबालिग रंगे हाथों गिरफ्तार

author-image
Harsh Verma
Mungeli Operation Baaz

Mungeli Operation Baaz: मुंगेली (Mungeli) जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिले में चल रहे “ऑपरेशन बाज (Operation Baaz)” के तहत पुलिस ने ब्राउन शुगर (Brown Sugar) और चरस (Charas) की तस्करी करते हुए एक युवक और एक नाबालिग बालक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Advertisment

इस कार्रवाई में नशीले पदार्थों के साथ बाइक (Bike) और मोबाइल फोन (Mobile Phone) भी जब्त किए गए हैं। कुल जब्ती की संपत्ति की कीमत लगभग ₹2,80,000 आंकी गई है।

यह भी पढ़ें: दुर्ग रेलवे स्टेशन से लापता हुआ था 18 माह का मासूम: तमिलनाडु से सकुशल बरामद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर हुई रेड

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (SP Bhojram Patel) के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। भारत सरकार के “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा (Nasha Mukt Bharat Pakhwada)” अभियान के तहत चलाए जा रहे इस ऑपरेशन के दौरान शनिवार शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर (Bilaspur) से मुंगेली की ओर दो युवक ब्राउन शुगर और चरस लेकर आ रहे हैं।

Advertisment

सूचना मिलते ही साइबर सेल (Cyber Cell) और जरहागांव थाना (Jarhagaon Police Station) की संयुक्त टीम ने ग्राम छतौना (Chhatauna) के पास मेन रोड पर घेराबंदी कर दबिश दी।

बाइक और मोबाइल समेत नशीला सामान जब्त

शाम करीब 7 बजे पुलिस ने हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) बाइक (CG 28 Q 9642) को रोका, जिस पर दो लोग सवार थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने नाबालिग के पास से 4.03 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत ₹8,000), एक वीवो मोबाइल (Vivo Mobile) (कीमत ₹10,000) और स्प्लेंडर बाइक (कीमत ₹50,000) बरामद की।

वहीं मुख्य आरोपी दिवी उर्फ बाबू पाठक (Divi alias Babu Pathak) के पास से 20.18 ग्राम चरस (कीमत ₹40,000) और एक आईफोन (iPhone) (कीमत ₹1,00,000) जब्त हुआ।

Advertisment

2.80 लाख की कुल जब्ती

पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 21 और 22 के तहत मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी दिवी पाठक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार प्रक्रिया के तहत अभिरक्षा में रखा गया है। कुल जब्ती की कीमत ₹2,80,000 आंकी गई है।

ऑपरेशन बाज से मिल रही सफलता

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा (SI Nandlal Paikra) और साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर (SI Sushil Banchhor) की टीम ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि ऑपरेशन बाज के तहत लगातार अभियान चल रहा है और जिले में नशे की जड़ों को खत्म करने का प्रयास जारी है।

Advertisment

छतौना-जरहागांव बन रहा नशे का गढ़

स्थानीय लोगों का कहना है कि छतौना और जरहागांव क्षेत्र (Jarhagaon Area) लगातार नशे की गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। इस घटना ने इस आशंका को और मजबूत कर दिया है कि यह क्षेत्र नशे के कारोबार का हब बनता जा रहा है।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बड़े नेटवर्क की तलाश की जा रही है और जल्द ही मुख्य सरगना को भी पकड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में 13 साल के मासूम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला: बच्चे ने मरने का नाटक कर बचाई जान, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें