Advertisment

मुंगेली में नाले में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत: खेलते-खेलते पानी में डूब गईं दोनों, गांव में पसरा मातम

Mungeli Drowning Incident: मुंगेली में नाले में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत, खेलते-खेलते पानी में डूब गईं दोनों, गांव में पसरा मातम

author-image
Harsh Verma
Mungeli Drowning Incident

Mungeli Drowning Incident: मुंगेली जिले के चिरौटी गांव (Chiraoti, Mungeli) में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। गांव की दो मासूम चचेरी बहनें 6 साल की रबिया जोशी (Rabia Joshi) और 7 साल की अंकिता जोशी (Ankita Joshi) टेसूआ नाले (Tesua Nala) में नहाने गई थीं। खेलते-खेलते दोनों पानी में फिसलकर गहरे हिस्से में चली गईं और डूब गईं।

Advertisment

घटना के समय दोनों बच्चियां अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ नाले में गई थीं। जब रबिया और अंकिता डूब गईं तो बाकी दो बच्चियां घबराकर गांव की ओर दौड़ीं और लोगों को सूचना दी। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर के DSP याकूब मेमन को रेप केस में अग्रिम जमानत: महिला ने ब्लैकमेलिंग का भी लगाया है आरोप, जानें पूरा मामला

अस्पताल ले जाने के बाद भी नहीं बच सकी जान

ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों को तुरंत अस्पताल (Hospital) पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सरगांव थाना पुलिस (Sargaon Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम (Postmortem) के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

Advertisment

गांव में मातम और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस दर्दनाक हादसे के बाद चिरौटी गांव (Chiraoti Village) में मातम पसरा हुआ है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग स्तब्ध हैं। यह घटना एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा (Children’s Safety) को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। गांवों में नाले, तालाब और नदी अक्सर बच्चों के खेलने का स्थान बन जाते हैं, लेकिन कई बार यह खेल उनकी जान ले लेते हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: राजनांदगांव में मां ने दिव्यांग बेटे को पेट्रोल डालकर जलाया, शराब और गाली-गलौच से थी परेशान, इलाज के दौरान मौ

Advertisment
चैनल से जुड़ें