Advertisment

दशगात्र भोज के बाद बिगड़ी ग्रामीणों की तबीयत: मुंगेली में 74 लोग डायरिया से प्रभावित, प्रशासन ने शुरू किया राहत अभियान

Mungeli Diarrhea Outbreak: दशगात्र भोज के बाद बिगड़ी ग्रामीणों की तबीयत, मुंगेली में 74 लोग डायरिया से प्रभावित, प्रशासन ने शुरू किया राहत अभियान

author-image
Harsh Verma
Mungeli Diarrhea Outbreak:

Mungeli Diarrhea Outbreak: मुंगेली (Mungeli) जिले के ग्राम नवागांव चीनू (Navagaon Chinu) में दशगात्र भोज के बाद कई ग्रामीण अचानक बीमार पड़ गए। सूचना मिलते ही कलेक्टर कुन्दन कुमार (Kundan Kumar) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को राहत और उपचार का निर्देश दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: एक साथ उठी तीन अर्थियां: रायपुर के 3 दोस्तों की चाकू से की थी बेरहमी से हत्या, ढाबे पर कैसे हुआ विवाद?

74 लोग प्रभावित, डायरिया के लक्षण पाए गए

शुरुआती जांच में भोज में शामिल 10 लोगों में डायरिया (Diarrhea) के लक्षण मिले। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे गांव में घर-घर जाकर जांच की। जांच में कुल 74 लोग प्रभावित पाए गए 45 पुरुष, 16 महिलाएं और 13 बच्चे।

प्राथमिक उपचार और 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा

गांव में RMA, RHO, CHO और मितानिनों की संयुक्त टीम ने सभी मरीजों को तुरंत प्राथमिक उपचार (Primary Treatment) दिया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे (Girish Kurre) ने बताया कि गांव में 24 घंटे स्वास्थ्य टीम तैनात है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सुविधा दी जा सके।

Advertisment

ग्रामीणों को दी स्वच्छता और सेहत की सलाह

CMHO और खंड चिकित्सा अधिकारी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी सेहत की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को साफ पानी पीने, भोजन को ढककर रखने, समय पर दवा लेने और नियमित हाथ धोने की सलाह दी।

स्थिति फिलहाल सामान्य, निगरानी जारी

अधिकारियों के अनुसार सभी मरीज अब सामान्य स्थिति में हैं और कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग गांव में लगातार निगरानी रख रहा है और किसी भी नए मामले पर तुरंत कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें: खैरागढ़ को मिला अब तक का सबसे बड़ा विकास पैकेज: CM साय ने दी 611 करोड़ की विकास सौगात, 71 कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें