Advertisment

CG पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्‍याकांड: मुख्‍य आरोपी हैदराबाद से अरेस्‍ट, एसआईटी ने घेराबंदी कर पकड़ा; पहले तीन गिरफ्तार

CG Mukesh Chandrakar Murder Case Update: मुख्‍य आरोपी हैदराबाद से अरेस्‍ट, एसआईटी ने घेराबंदी कर पकड़ा; पहले तीन आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

author-image
Sanjeet Kumar
CG Mukesh Chandrakar murder Case

CG Mukesh Chandrakar murder Case

CG Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर में पत्रकार सुरेश चंद्राकर की हत्‍या कर दी गई थी। इस हत्‍याकांड से पत्रकार जगत में आक्रोश था। इस मामले में पुलिस ने अब मुख्‍य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को अरेस्‍ट कर लिया है। एसआईटी की टीम ने हैदराबाद से आरोपी सुरेश चंद्राकर को अरेस्‍ट किया है।

Advertisment

इस मामले में बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुकेश चंद्राकर हत्‍याकांड (CG Mukesh Chandrakar Murder Case) में पहले तीन आरोपियों को अरेस्‍ट किया गया है। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई थी। इनपुट के आधार पर एक टीम को हैदराबाद भेजा गया। जहां घेराबंदी कर आरोपी को अरेस्‍ट किया है। आरोपी को बीजापुर लाया जा चुका है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

1 जनवरी की रात गायब हो गया था पत्रकार

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर (CG Mukesh Chandrakar Murder Case) के बारे में जो आशंका जताई जा रही थी, वही हुआ। उनका शव एक सेप्टिक टैंक में पाया गया है। उनका मोबाइल जहां आखिरी बार ट्रैक किया गया था, वहीं पर यह शव बरामद हुआ। मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात को अचानक अपने घर के बाहर से लापता हो गए थे।

बस्तर जंक्शन के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले थे। इसके बाद, पुलिस ने बीजापुर के एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक की खुदाई कराई, जहां मुकेश चंद्राकर का शव मिला। पढ़ें पूरी खबर...

Advertisment

शव को ठिकाने लगाने बिछाई 4 इंच कंक्रीट

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक पत्रकार की हत्या (CG Mukesh Chandrakar Murder Case) हुई थी. रिपोर्टर मुकेश चंद्राकर का शव रिश्तेदार के बैडमिंटन कोर्ट परिसर में बने सेप्टिक टैंक में मिला। लाश को ठिकाने लगाने के बाद टैंक बिछाया गया और उसमें 4 इंच कंक्रीट भर दी गई थी. शनिवार को मुकेश चंद्राकर का अंतिम संस्कार किया गया। जांच में पता चला कि मुकेश चंद्राकर की पहले गला घोंटकर हत्या की गई है।

अब इस मामले में आरोपी पर एक्शन करते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस घटना में रितेश चंद्राकर (CG Mukesh Chandrakar Murder Case) और महेंद्र रामटेक मुख्य आरोपी हैं. सुरेश चंद्राकर को भी आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि सुरेश चंद्राकर के 3 बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के आरोपियों के ठिकाने पर शनिवार को भी बुलडोजर चलाया गया। पढ़ें पूरी खबर...

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश में 2 डिग्री तक बढ़ेगा रात का पारा, दो दिन बाद चलेंगी सर्द हवाओं से फिर बढ़ेगी कंपकंपी

Advertisment

एसपीओ से बड़ा कारोबारी बना मुख्‍य आरोपी

बस्तर संभाग के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या (CG Mukesh Chandrakar Murder Case) ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। मुकेश का शव उनके चचेरे भाई ठेकेदार सुरेश चंद्राकार के फार्म हाउस के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। इस हत्याकांड के पीछे जिस शख्स का नाम सामने आया है, उसने एसपीओ से लेकर बड़े कारोबारी बनने का सफर पूरा किया है।

सुरेश चंद्राकार, जो बस्तर के बड़े ठेकेदारों में से एक है, महाराष्ट्र के दलित समुदाय से ताल्लुक रखता है। शुरुआत में वह एक साधारण व्यक्ति था और जीवन यापन के लिए एसपीओ (स्पेशल पुलिस अधिकारी) की नौकरी करता था। 2005 में नक्सलियों के बढ़ते प्रभाव के कारण बस्तर में स्थानीय युवाओं को एसपीओ बनाया गया था। इन युवाओं को नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 10,000 रुपये मानदेय दिया जाता था। सुरेश ने इस दौरान एक मजबूत नेटवर्क बनाया और बाद में ठेकेदारी में हाथ आजमाया। पढ़ें पूरी खबर...

ये खबर भी पढ़ें: Happy Birthday Diljit Dosanjh: खाली होते जा रहे दिलजीत दोसांझ के गांव, जानें वजह!

Advertisment
jagdalpur cg police Bijapur police CG Mukesh Chandrakar murder Case accused Suresh Chandrakar journalist Mukesh Chandrakar murder case jagdalpur police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें