/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Monsoon-Weather-Update.webp)
CG Monsoon Weather Update
CG Weather Update : छत्तीसगढ़वासियों के लिए मौसम से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आखिरकार प्रदेश से पूरी तरह विदा ले ली है। मौसम विभाग ने 16 अक्टूबर को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब छत्तीसगढ़ में मानसून का कोई प्रभाव शेष नहीं है। इसके साथ ही प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और अगले दो दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है। हालांकि, उसके बाद कुछ इलाकों में बारिश की हल्की से मध्यम बौछारें देखने को मिल सकती हैं।
मानसून की पूरी विदाई, अब शुष्क वातावरण
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 16 अक्टूबर को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश से पूरी तरह वापसी कर ली है। इसके बाद प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है, जिससे साफ है कि अब बरसात का सीजन पूरी तरह समाप्त हो चुका है।
वर्तमान में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण उत्तर झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में 3.1 किमी ऊंचाई पर सक्रिय है, लेकिन इसका छत्तीसगढ़ पर कोई खास प्रभाव नहीं दिखाई दे रहा है। इस सिस्टम के कारण प्रदेश में मौसम शुष्क ही बना रहेगा और अगले दो दिनों तक इसी स्थिति के बने रहने की संभावना है।
तापमान में स्थिरता, दिन में गर्मी तो रातें ठंडी
राज्य में दिन और रात के तापमान में स्पष्ट अंतर देखने को मिल रहा है। दिन में जहां हल्की गर्मी महसूस की जा रही है, वहीं रातें अपेक्षाकृत ठंडी हो रही हैं। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने वाला है। इसका मतलब है कि फिलहाल मौसम का मिजाज स्थिर रहेगा और तापमान में न तो ज्यादा गिरावट होगी और न ही तेजी से इज़ाफा।
रायपुर में रहेगा बादलों का डेरा
राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां आज का मौसम आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। आसमान में हल्के-फुल्के बादल देखने को मिल सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है। दिन का अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
यह मौसम न तो ज्यादा गर्म होगा और न ही पूरी तरह ठंडा, यानी रायपुरवासियों को फिलहाल आरामदायक मौसम का अनुभव मिलेगा। हालांकि, हवा में थोड़ी उमस बनी रह सकती है।
पूर्वोत्तर मानसून का आगाज
जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो गई है, वहीं दक्षिण भारत में पूर्वोत्तर मानसून की सक्रियता शुरू हो चुकी है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल-माहे में 16 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ पर फिलहाल नहीं पड़ेगा, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों ने दो दिनों के बाद प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
ये भी पढ़ें: CG News: दीवाली आने से पहले छत्तीसगढ़ की सियासत में बयानों से धमाकों की बौछार, सरकार में कई फुस्सी बम – बैज
क्या दोबारा लौटेगी बारिश ?
अगले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ के मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। प्रदेश शुष्क रहेगा और आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते हैं। लेकिन इसके बाद मौसम का मिजाज थोड़े समय के लिए बदल सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, 2 दिनों के भीतर एक नया पश्चिमी विक्षोभ या स्थानीय सिस्टम विकसित हो सकता है, जिससे प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसलिए, किसान भाई सतर्क रहें और अपनी कृषि योजनाएं इसी के अनुसार बनाएं। मौसम की इस स्थिरता के चलते खेतों की तैयारी या फसल कटाई के लिए यह समय उपयुक्त हो सकता है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों को आदेश: 31 अक्टूबर तक पूरा करना होगा बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट, आयोजित होंगे विशेष शिविर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें