Advertisment

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट, प्रदेश के इस संभाग में अगले 5 दिनों तक बरसेंगे बादल

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट, प्रदेश के इस संभाग में अगले पांच दिनों तक बरसेंगे बादल

author-image
Harsh Verma
CG Monsoon Update

CG Monsoon Update

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में आज बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। सरगुजा और बिलासपुर में मंगलवार दोपहर से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

Advertisment

1 जून से अब तक 845.3 मिमी बारिश

CG Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 48 घंटे में बढ़ेगा बारिश का दायरा, गिरेगा तापमान - CG Monsoon Update South West Monsoon gains ...

छत्तीसगढ़ (CG Monsoon Update) में इस मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से 19 अगस्त तक पूरे प्रदेश में 845.3 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 5% ज्यादा है। बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, जहां 1732 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से 76% ज्यादा है।

बलरामपुर जिले में मानसून की बारिश में नया रिकॉर्ड बन गया है, जहां 1152.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 71% ज्यादा है। वहीं, सरगुजा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, महासमुंद, जांजगीर और बेमेतरा जिलों में औसत से कम बारिश हुई है, जिससे इन क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं।

बिलासपुर में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, बिलासपुर जिले में मंगलवार को जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मानसून की ब्रेक के बाद अब जिले में खंड वर्षा की स्थिति बन गई है। रविवार को कोटा क्षेत्र में भारी बारिश हुई, जिससे वातावरण में नमी आ गई। सोमवार को सुबह से दोपहर तक धूप खिली रही, लेकिन अब बारिश के आसार हैं।

Advertisment

सरगुजा में दोपहर बाद से तेज बारिश

Monsoon gained strength in North Chhattisgarh, heavy rain in surguja division | उत्तर-छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश, गाज गिरने से महिला की मौत: सरगुजा संभाग में पानी से खेत-तालाब लबालब, 3 दिन में में 229MM बरसात - Ambikapur (Surguja) News | Dainik Bhaskar

सरगुजा में दोपहर बाद से तेज बारिश हो रही है, जो क्षेत्र में खुशहाली लाने के साथ-साथ किसानों के लिए राहत की बारिश साबित हो रही है। बंगाल की खाड़ी में बने नए लो प्रेशर सिस्टम के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई थी, जिसके बाद सोमवार को संभाग के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हुई।

सावन में हुई अच्छी बारिश से सरगुजा में किसानों को बड़ी राहत मिली है, जिससे उनकी फसलों को पानी मिलने से उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद है।

डोंगरगढ़ का तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

छत्तीसगढ़ में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। डोंगरगढ़ में सबसे अधिक तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सोनहत में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रायपुर में बारिश न होने से दिन का तापमान 4.5 डिग्री अधिक रहा, जहां अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

Advertisment

बिलासपुर में तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक था। अंबिकापुर में 31.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जो औसत से 2.7 डिग्री अधिक है। जगदलपुर में 29.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 1.3 डिग्री अधिक है।

दुर्ग में दिन का पारा 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 1.6 डिग्री अधिक रहा। पेंड्रा में 32.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 3.4 डिग्री अधिक था।

यह भी पढ़ें: CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी, अब रेलवे ने इन गाड़ियों को किया कैंसिल, देखें सूची

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें