CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश पर अब ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग ने आज कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं 14 सितंबर से उत्तरी एवं मध्य छत्तीसगढ़ में बरसात और वज्रपात की गतिविधियों में वृद्धि होने के आसार हैं।
फिलहाल बारिश से रहेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सक्रिय सिस्टम मध्य प्रदेश की ओर बढ़ गया है, जिसके कारण फिलहाल बारिश से राहत रहेगी। इस दौरान मौसम शुष्क होने से तापमान (CG Monsoon Update) में बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी परेशान करेगी। हालांकि, उत्तरी और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मध्य छत्तीसगढ़, यानी रायपुर और आस-पास के इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
पूरे राज्य में 1065.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज
एक जून 2024 से लेकर अब तक पूरे राज्य में 1065.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून 2024 से 12 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार, बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2277.8 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 542.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
एक जून से अब तक औसत वर्षा के आंकड़े
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में एक जून से अब तक औसत वर्षा के आंकड़े सामने आए हैं। सूरजपुर जिले में 954.7 मिमी, बलरामपुर में 1390.8 मिमी, जशपुर में 833.6 मिमी, कोरिया में 962.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 970.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
इसके अलावा, रायपुर जिले में 905.9 मिमी, बलौदाबाजार में 1122.1 मिमी, गरियाबंद में 1013.4 मिमी, महासमुंद में 849.6 मिमी, धमतरी में 975.2 मिमी, बिलासपुर में 928.7 मिमी, मुंगेली में 1044.8 मिमी, रायगढ़ में 948.4 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 616.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1128.4 मिमी, सक्ती में 947.6 मिमी, कोरबा में 1304.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1091.7 मिमी और दुर्ग में 627.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: CG News: शिक्षकों ने जनपद सीईओ के खिलाफ खोला मोर्चा: दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप, मीटिंग में इस बात पर बिफरे CEO